रांची: सरकार गिराने की साजिश रचते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक तो सिर्फ बीजेपी और JMM के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है। इसी बीच में हेमेज सोरन सरकार के एक कांग्रेस विधायक ने बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस के विधायक के इस दावे ने सियासी बवाल को नई हवा दे दी है।
दअसल कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने दावा किया है कि उन्हें सरकार गिराने के लिए मोटी रकम और मंत्री पद का ऑफर दिया गया था। विधायक कोंगड़ी ने दावा करते हुए कहा है कि सरकार गिराने के लिए 50 करोड़ रुपये व मंत्री पद का प्रलोभन दिया गया था।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि उनसे मिलने आए लोगों का कहना था कि 11 विधायकों का जुगाड़ हो गया है। बस 12वां विधायक की जरूरत है। विधायक नमन ने इसे अस्वीकार करते हुए इसकी सूचना न सिर्फ कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह को दी थी, बल्कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इसकी जानकारी देकर उन्हें आगाह कराया था।
उन्होंने यह भी दावा किया है कि एक बार तो कुछ लोग बड़ी रकम लेकर उनके पास भी पहुंचे थे। पर, उन्होंने डांट-फटकार लगाकर उन्हें भगा दिया था। मेरे से मिलने आने वाले कुछ लोगों ने खुद को टाटा और अंबानी का आदमी बताते थे।