jitesh sharma: जितेश शर्मा ने मैदान में मचाया तहलका, चंडीगढ़ के खिलाफ खेली तूफानी पारी, जमकर बोला हार्दिक का बल्ला
jitesh sharma/Image Credit: BCCI X Handle
jitesh sharma: नई दिल्ली: टीम इंडिया को फरवरी महीने में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ भी एक सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हार्दिक लगातार अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत रहे हैं। इसी कड़ी के एक बार फिर हार्दिक ने मैदान में तूफ़ान लाया है। विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ गुरुवार को पंड्या ने मात्र 31 गेंदों में 75 रन कूट दिए। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए हार्दिक पंड्या का रौद्र रूप नजर आया।
हार्दिक ने खेली तूफानी पारी (hardik pandya vijay hazare trophy)
हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इसके बाद पूरा खेल ही बदल गया। हार्दिक ने मात्र 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद शानदार 75 रनों की पारी खेली (hardik pandya vijay hazare trophy)। हार्दिक ने अपनी धुआंधार पारी ने 9 गगनचुंबी छक्के और दो चौंके लगाए। हार्दिक ने 241.02 के स्ट्राइक रेट से धुनाई करते हुए प्रियांशु मोलिया के साथ पांचवें विकेट के लिए मात्र 51 गेंदों में 90 रन जोड़े।
बड़ौदा के बल्लेबाजों ने मचाया तहलका
हार्दिक पंड्या के अलावा बड़ौदा के लिए प्रियांश मोलिया ने 106 गेंद में 113 रन की पारी खेली। इसके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 32 गेंद में 73 रन बनाए ( jitesh sharma vijay hazare trophy score)। वहीं विष्णु सोलंकी ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बनाएं। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते बड़ौदा की टीम ने 49.1 ओवर में 391 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Raipur Commissioner System News: रायपुर में कमिश्नर सिस्टम के खिलाफ है कांग्रेस!.. PCC प्रभारी ने बताया, किस वजह से सरकार कर रही लागू
- Tata Punch Facelift: अब और भी दमदार हुई Tata Punch! Facelift मॉडल में जुड़े ये नए फीचर्स, वेरिएंट हुए रिवील, जानिए क्या-क्या बदला?
- KTM RC 160 Launched: अब धांसू रेसिंग का सपना होगा सच! KTM की नई स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, और कीमत… बस आपके बजट में!

Facebook


