Mahtari Vandan Yojana Amount Credited: नए साल का पहला ‘महतारी वंदन का पैसा खातों में जमा.. मोबाइल में इस तरह चेक करें योजना के 23वीं क़िस्त की राशि

Mahtari Vandan Yojana Amount Credited: महतारी वंदन योजना के लिए सरकार ने महिलाओं से आवेदन भरवाए थे। शुरुआती दौर में कई ऐसे लाभार्थियों ने भी इस योजना के लिए आवदन किया था जो पात्र नहीं (जिन्हें वृद्धा पेंशन जैसे अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हो) हैं। वहीं, योजना की शुरुआत होने से अब तक कई हितग्राहियों की मौत भी हो चुकी है।

Mahtari Vandan Yojana Amount Credited: नए साल का पहला ‘महतारी वंदन का पैसा खातों में जमा.. मोबाइल में इस तरह चेक करें योजना के 23वीं क़िस्त की राशि

Mahtari Vandan Yojana Amount Credited || Image- IBC24 News File

Modified Date: January 8, 2026 / 02:03 pm IST
Published Date: January 8, 2026 1:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महतारी वंदन योजना की 23वीं किस्त जारी
  • 2026 की पहली किस्त ट्रांसफर
  • अपात्र और मृत हितग्राही हटाए गए

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी ‘महतारी वंदन योजना‘ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस योजना के 23वीं क़िस्त की राशि महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा कर दिया है। (Mahtari Vandan Yojana Amount Credited) यह साल 2026 का पहला जबकि कुल 23वीं क़िस्त है।

कैसे चेक करें महतारी वंदन योजना की राशि? (Mahtari Vandan Yojana amount check)

  • महतारी वंदन योजना की राशि जारी कर दी गई है। भुगतान की स्थिति नीचे दी गई लिंक के माध्यम से देख सकेंगे।
  • महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले mahtarivandan.cgstate.gov.in वेब पोर्टल को मोबाइल में ओपन कीजिए।
  • महतारी वंदन योजना की वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर या अपना आधार कार्ड संख्या कोई भी एक डिटेल भरें।
  • इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें।
  • डिटेल इंटर करने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।
  • जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा महतारी वंदन योजना – लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति दिखाई देगा।
  • यहां पर आप चेक कर सकते हैं कि महतारी वंदन योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया या नहीं।

क्या है महतारी वंदन योजना? (What is the Mahtari Vandan Yojana?)

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के लिए शुरू की गई एक योजना है। (Mahtari Vandan Yojana Amount Credited) इसके तहत, पात्र विवाहित महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव और असमानता को दूर करना है।

महतारी वंदन योजना की मुख्य बातें (Key features of the Mahtari Vandan Yojana)

  • आर्थिक सहायता: पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह ₹1,000 मिलते हैं।
  • योजना के लिए छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाएँ पात्र हैं।
  • आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता, और बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।

महतारी वंदन योजना से कितने नाम कटे? (Mahtari Vandan Yojana Name Removed)

बता दें कि महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च 2024 को पीएम मोदी के हाथों प्रदान की गई थी। पीएम मोदी ने महतारी वंदन की योजना की पहली किस्त 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की थी। वहीं, अगर 22वीं यानी पिछले साल के आखिर महीने के किस्त में हितग्राहियों की संख्या को देखा जाए तो 6786336 ही रह गए हैं। (Mahtari Vandan Yojana Amount Credited) इनमें से 7,662 महिलाओं को हाल ही में योजना का हितग्राही बनाया गया है, जो नियद नेल्ला नार क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 22 महीने के भीतर 2,41,405 लाभार्थी कहां गए। क्या सरकार ने महतारी वंदन योजना के 2,41,405 लाभार्थियों की छटनी कर दी।

 ⁠

इस वजह से कटे महतारी वंदन योजना से नाम (Mahtari Vandan Yojana beneficiaries full List)

दरअसल महतारी वंदन योजना के लिए सरकार ने महिलाओं से आवेदन भरवाए थे। शुरुआती दौर में कई ऐसे लाभार्थियों ने भी इस योजना के लिए आवदन किया था जो पात्र नहीं (जिन्हें वृद्धा पेंशन जैसे अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हो) हैं। वहीं, योजना की शुरुआत होने से अब तक कई हितग्राहियों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में सरकार ने मृत और अपात्र लोगों की छटनी कर दी है ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को दिया जा सके। (Mahtari Vandan Yojana Amount Credited) वहीं, कुछ लाभा​र्थियों ने अभी तब बैंक में अपना केवाईसी नहीं कराया है, जिसके चलते उनके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown