JP Nadda Speech in Raigarh: ‘हमारा लक्ष्य भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना’, रायगढ़ में जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे जेपी नड्डा
JP Nadda Speech in Raigarh: 'हमारा लक्ष्य भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना', रायगढ़ में जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे जेपी नड्डा
रायगढ़: JP Nadda Speech in Raigarh प्रदेश के बस्तर संभाग में 20 सीटों पर कल यानी 7 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी तरह से की जा रही है, तो दूसरी ओर राष्ट्रीय नेताओं का प्रदेश दौरा लगातार जारी है। इसी बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के छाल पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
JP Nadda Speech in Raigarh जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा लक्ष्य भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है। साफ सुथरी सरकार बनाना है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू है। जहां कांग्रेस होगी, वहां विकास के बदले विनाश होगा। बघेल सरकार लूट छलावे धोखे की सरकार है। इसको जाना तय होगा।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में जब इनकी सरकार थी इन्होंने पनडुब्बी घोटाला किया था। हेलीकाप्टर घोटाला किया था, कोयले घोटाला किया था। उन्होंने कहा कि न नभ छोड़ न जल न जमीन। तीनों लोक भ्रष्टाचार किया। इन्होंने शराब बंदी तो छोड़ा 2160 करोड़ का शराब घोटाला किया। अब तो इन्होंने सत्ता में आने सट्टेबाजी का घोटाला किया 6 हजार करोड़ का।
उन्होंने आगे कहा कि असीम दास ने बयान दिया था कि मैंने सीएम को 508 करोड़ दिया है। ये धोखे की सरकार है, भ्रष्टाचार की सरकार है। जेपी नड्डा ने कहा कि इन्होंने 50 हजार शिक्षकों की भर्ती नहीं की। भूमिहीन किसान को इन्होंनेघर नहीं दिया। 12 लाख मकानों को उल्टे रोक दिया जिसे पीएम ने दिया था। ये झूठ और धोखा देने वाली सरकार है।
मोदी जी के राज में देश आगे बढ़ा। पांचवे नंबर का देश अर्थव्यवस्था में बन चुका है। 2027 28 में हम तीसरे नबर तक पहुंचेंगे। सबसे सस्ती अच्छी दवा हम बना रहे। हम इस्पात में दूसरे नंबर पर आटोमोबाइल में तीसरे नंबर के मार्केट बन गए हैं। दो दिन पहले हमने घोषणा की पांच साल तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जारी रहेगी। लेकिन सीएम इसको बांटने नहीं देना चाहते।
पीएम किसान सम्मान निधि से हर चौथे महीने 6000 मिल रहा। 12 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा। हमारी सरकार आई हम 18 लाख पक्के मकान बनाएंगे। लेकिन याद रखो सीएम ने 12 लाख मकान वापस कर दिया। इनको भेजना और बीजेपी को लाना जरूरी है। 1 करोड़ 80लाख लोगों को हमने आयुष्मान योजना के तहत 5लाख रुपए सालाना की आर्थिक मदद की है।
अब सरकार बनेगी तो इस योजना में हर साल दस लाख देंगे। हमने आपका बजट दो से तीन गुणा कर दिया है। हमने 3100 रुपए क्विंटल धान खरीदी, तेंदुप्तता पर 5500 का बोनस देंगे। चरण पादुका भी हम देंगे। हम हर माता को 12हजार साल का देंगे,भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे। 1 लाख सरकारी नौकरी लायेंगे। भूमिहीन किसान को साल का दस हजार देंगे। बीपीएल की बच्चियों को डेढ़ लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र देंगे। ये उनके खाते में होगा। एन एच एम में 300करोड़ मोदी जी ने दिया है।

Facebook



