कांग्रेस ने हैदराबाद में बुक किया हॉटल! जानें कर्नाटक में क्या है कांग्रेस के दो प्लान?
Congress booked a hotel in hydrabad कांग्रेस ने हैदराबाद में बुक किया हॉटल, जीतने पर होगी विधायक दल की बैठक
Congress booked a hotel in hydrabad
Congress booked a hotel in hydrabad: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए फिलहाल सुकून भरे नहीं दिख रहे हैं। रुझानों में कांग्रेस को बीजेपी पर स्पष्ट बढ़त मिल गई है। पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है। इसमें कांग्रेस ने बाजी मारी है। जिसे देख कांग्रेस में खुशी का माहौल है तो वहीं बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरे खिचीं हुई है।
Congress booked a hotel in hydrabad: इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने हैदराबाद में एख हॉटल बुक किया है। माना जा रहा है कि अगर चुनाव परिणाम आने के बाद अगर कांग्रेस जीतती है तो कल यहां विधायक दल की बैठक होगी और अगर परिणाम पार्टी के पक्ष में नहीं आए तो फिर यहां विधायकों को शिफ्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- “नफरत घृणा के आगे कैसे मूल मुद्दों की राजनीति होगी, यह संदेश कर्नाटक दे रहा है ” कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव, इस सीट से मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे चल रहे आगे, देखें रुझान

Facebook



