Khelo India Youth Games 2022 : 100 किमी साइकिलिंग इवेंट में 17 साल के केदार पटेल बाजी मारी, गोल्ड पर किया कब्जा
100 किमी साइकिलिंग इवेंट में 17 साल के केदार पटेल बाजी मारी, गोल्ड पर किया कब्जा : Khelo India Youth Games 2022 : 17 year old Kedar Patel won 100 km cycling
Congress leader DB Inamdar passed away
जबलपुरः मध्यप्रदेश में खेले जा रहे खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 में गुरूवार को 100 किमी साइक्लिंग ईवेंट का आयोजन हुआ। इस खेल में गुजरात के 17 साल के केदार पटेल बाजी मारी और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं केरल के अर्थव पटेल सिल्वर मेडल और जम्मू कश्मीर के अल्ताफ आदिल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

Facebook



