Kiara Advani sexy video: ब्लैक मोनोकिनी में समुंदर में गोते लगाते नजर आयी कियारा आडवानी, देखें सेक्सी वीडियो
Kiara Advani sexy video: कियारा आडवाणी ने पति संग अपनी क्लिफ-जंपिंग मोमेंट्स की एक खूबसूरत वीडियो शेयर की, इस दौरान उनकी मोनोकिनी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
sexy video in hindi
Kiara Advani sexy video: कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, एक्ट्रेस पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के संग रोमांटिक वेकेशन एंजॉय कर रही थी और इसी बीच वे अपने बर्थडे पर समंदर में गोते लगाते हुए नजर आयी थी। कियारा आडवाणी ने पति संग अपनी क्लिफ-जंपिंग मोमेंट्स की एक खूबसूरत वीडियो शेयर की, इस दौरान उनकी मोनोकिनी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
sexy video in hindi
समुंदर में गोते लगाते हुए अपनी वीडियो को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे टू मी, हर दिन और सभी के प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं।’ वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी वाइफ को बर्थडे विश किया. एक्टर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे की.. तुम्हारे साथ बेस्ट टाइम गुजारने के लिए हमेशा यहीं हूं… एक वक्त पर एक एडवेंचर…’
Kiara Advani sexy video खबरों के मुताबिक कियारा और सिद्धार्थ वेकेशन के लिए इटली गए थे, जहां कियारा ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया, बता दें कि कियारा ने क्लिफ-जंपिंग के दौरान सिल्वर डॉट वाली ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनी थी, कियारा ने क्लिफ-जंपिंग के दौरान जो मोनोकिनी पहनी थी इसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं।
उनकी ये मोनोकिनी फेमस ब्रांड नोर्मा कमली की है जिसकी कीमत 47,317 रुपए है। डीप स्कूप नेक और बैक वाली इस मोनोकिनी में सिल्वर स्टड लगे हुए थे, वहीं सिद्धार्थ रेड हॉट कलर के बॉक्सर्स पहने नजर आए जो अपनी वाइफ के साथ हैप्पी मूमेंट्स एंजॉय करते नजर आए। वैसे अगर ये हम कहें कि जितनी महंगी मोनोकिनी कियारा ने पहनी है उन पैसों में तो आप हिल स्टेशन घूम आएंगे।
View this post on Instagram
read more: Mia Khalifa Sexy Video: मियां खलीफा ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, देखकर मचल उठेगा आपका भी मन

Facebook



