‘शादी-पार्टी के ऑर्डर भी लेते हैं KL राहुल’! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा? जानिए

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच चल रही 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। द

‘शादी-पार्टी के ऑर्डर भी लेते हैं KL राहुल’! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा? जानिए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:25 am IST
Published Date: December 31, 2021 12:34 pm IST

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच चल रही 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। दरअसल, भारत ने पहली बार सेंचुरियन में जीत हासिल की है। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो केएल राहुल (KL Rahul) रहे, जिन्‍होंने पहली पारी में शतक जड़ा था और फिर शानदार फील्डिंग से मैच को भारत की झोली में डाल दिया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

केएल राहुल की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट मोहम्‍मद कैफ ने कहा कि केएल राहुल मुझे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की याद दिलाते हैं, हमेशा निस्‍वार्थ टीम मैन। सलामी बल्‍लेबाज, अतिरिक्‍त विकेटकीपर, देर से आने वाले बल्‍लेबाज, विश्‍वसनीय स्लिप फील्‍डर, संकट प्रबंधक और कप्‍तान इन वेटिंग। उन्‍होंने आगे कहा कि शादी, पार्टी के ऑर्डर भी लेते हैं।

 ⁠

read more: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,300 के पार
राहुल ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच (IND vs SA 1st Test) में शतक जड़ा, उन्होंने पहली पारी में 123 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच भी बने। उन्‍होंने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ा और इसका उन्हें फायदा भी भरपूर मिला। उन्‍होंने लॉर्ड्स में यह तरीका अपनाया था और शतक जड़ा और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में भी उन्होंने इस तरह से सफलता हासिल की।

read more: MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, हॉस्टल में फैन से लटकी मिली लाश
राहुल का कहना है कि वह जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर स्लिप में क्षेत्ररक्षण करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक जसप्रीत बुमराह क्रिकेट खेल रहे हैं, मैं स्लिप में फील्डिंग करना पसंद करूंगा। यह सबसे अच्छी स्थिति है। स्लिप एक अच्छी स्थिति है और जब शमी, बुमराह और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे हों तो मैं वहां फील्डिंग करना पसंद करूंगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com