MP Assembly Elections 2023: बिछ गई बिसात…किसकी शह, किसकी मात? जानें कैसी है दोनों पार्टियों की तैयारी?
MP Assembly Elections 2023: बिछ गई बिसात...किसकी शह, किसकी मात? जानें कैसी है दोनों पार्टियों की तैयारी?
भोपाल। MP Assembly Elections 2023 मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। बीजेपी-कांग्रेस ने अपने लगभग सभी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस ने 229 प्रत्याशी का ऐलान पहले ही कर दिया और आज भाजपा 92 नामों के ऐलान के साथ 228 प्रत्याशी मैदान में उतर चुकी है। मतलब बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों की पिक्चर लगभग साफ हो गई है।
MP Assembly Elections 2023 17 नंवबर को सभी सीटों पर मतदान है और मतदान से पहले सभी प्रत्याशियों के पास जनता के बीच पहुंचना का मौका होगा। हां मगर प्रत्याशी ऐलान दोनों ही पार्टियों के लिए इतना आसान नहीं रहा। बैठकों का दौर मंथन पर मंथन और फिर नामों का ऐलान ऐसा नहीं है कि, प्रत्याशी ऐलान से शीर्ष नेतृत्व की चिंता खत्म हो गई हो।
क्योंकि कहीं टिकट कटने से तो कहीं टिकट न मिलने से विरोध के स्वर देखने को मिल गए है। अब दोनों ही पार्टियों के सामने चुनाव जीतने के साथ-साथ अपने नाराज नेताओं को मनाने की भी चुनौती है। कैसी है दोनों पार्टियों की तैयारी।

Facebook



