कुलेश्वर महादेव का 20 फीट ऊंचा चबूतरा पानी में डूबा, त्रिवेणी संगम के किनारे जुट रहे लोग
Kuleshwar Mahadev's 20 feet high platform submerged in water, people gathering on the banks of Triveni Sangam
राजिम। कुलेश्वरनाथ महादेव का चबूतरा पानी में डूब गया है। त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित है 20 फीट ऊंचा चबूतरा पानी में डूब चुका है।
दृश्य देखने लोगों की भीड़ लगातार त्रिवेणी संगम के किनारे पहुंच रही है।
पढ़ें- 12 से 15 साल के स्कूली बच्चों को कोरोना की पहली खुराक दी जाएगी.. यहां तैयारी पूरी
बता दें लगातार बारिश के बाद सिकासेर डैम से 17 गेट खोले गए हैं। इसके चलते नदी किनारों वाले गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। नदी नाले उफान पर हैं।

Facebook



