Demand to ban CM announcements

CM की घोषणाओं पर बैन लगाने को लेकर की मांग, चुनाव आयोग को नेता प्रतिपक्ष ने लिखी चिट्ठी…

Demand to ban CM announcements नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर CM की घोषणाओं पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।

Edited By :   Modified Date:  August 21, 2023 / 01:10 PM IST, Published Date : August 21, 2023/1:01 pm IST

Demand to ban CM announcements: भोपाल। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार को पत्र लिखकर CM की घोषणाओं पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। डॉ गोविंद सिंह दावा करते हैं कि BJP ने 39 कैंडिडेट घोषित कर चुनावी की तैयारी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि CM नयी नयी घोषणा कर आचार संहिता का उल्लंघन कर सकते हैं।

Read more: ‘BJP नेता ने कहा था तुम स्याही फेंक दो, हम बचा लेंगे’, सरेंडर के बाद आरोपी का बड़ा बयान 

Demand to ban CM announcements: बता दें कि बीते दिनों भी नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह को हटाने की मांग की थी। डॉ. गोविन्द सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में लिखा था कि नेशनल ग्रीन ट्रव्यूनल (N.G.T) की बैंच द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के पूरे सिस्टम को ही अक्षम बताया गया है। मुख्य सचिव की ओर से बिना पढ़े ही शासन का पक्ष रखने पर 5 लाख रुपए की पेनल्टी भी लगाई गई है व सख्त टिप्पणी की है कि ऐसे राज्य का भगवान ही मालिक है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें