श्रेयांश और प्रियांश हत्याकांड मामले में 5 दोषियों को उम्र कैद, फिरोती की रकम मिलने के बाद भी कर दी थी हत्या
Shreyansh and Priyansh murder case
सतना: चित्रकूट में मासूम जुड़वा भाई श्रेयांश और प्रियांश के हत्याकांड मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मामले के 5 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले में न्यायाधीश प्रदीप कुशवाहा की कोर्ट ने फैसला सुनाया है।
बता दें चित्रकूट में श्रेयांश और प्रियांश दो जुड़वा भाइयों का अपहरण के बाद आरोपियों ने हत्या कर दी थी। परिजनों से लाखों रूपए वसूलने के बावजूद दोनों मासूमों को निर्ममता से मार दिया गया था। आरोपियों ने दोनों बच्चों के हाथ-पैर को पत्थर से बांधकर तालाब में डूबो दिया था। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Facebook



