Maharashtra Election Result 2024 :महाराष्ट्र में बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत! नहीं ​पड़ेगी शिंदे और अजित पवार की जरूरत

BJP will get majority on its own in Maharashtra: चौकाने वाली बात यह है कि महायुति को 192 सीटों पर रुझानों में आगे चल रहे हैं, और बीजेपी अकेले दम पर बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है, इससे साफ हो रहा है कि बीजेपी ही अपना सीएम यहां बनाएगी। उन्हे सहयोगियों की भी जरूरत नहीं होगी।

Maharashtra Election Result 2024 :महाराष्ट्र में बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत! नहीं ​पड़ेगी शिंदे और अजित पवार की जरूरत

Maharashtra Election Result 2024

Modified Date: November 23, 2024 / 10:20 am IST
Published Date: November 23, 2024 10:09 am IST

नागपुर: Election Result 2024 Live: शुरुआती रुझान के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। चौकाने वाली बात यह है कि महायुति को 199 सीटों पर रुझानों में आगे चल रहे हैं, और बीजेपी अकेले दम पर बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है, इससे साफ हो रहा है कि बीजेपी ही अपना सीएम यहां बनाएगी। उन्हे सहयोगियों की भी जरूरत नहीं होगी।

BJP will get majority on its own seat in Maharashtra हालाकि माना जा रहा है कि बीजेपी अपने सहयोगियों को छोड़ेगी नहीं, लेकिन सीएम जरूर भाजपा का बनते दिख रहा है। वहीं महाविकास अघाड़ी 79 पर आगे चल रही है। अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं। नागपुर सीट से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं। बारामती से उपमुख्यमंत्री अजित पवार आगे चल रहे हैं।

Election Result 2024 : महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में एनडीए और इंडिया के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई है, दोपहर तक स्पष्ट होने लगेगा कि दोनों राज्यों में किसी सरकार बन रही है। महाराष्ट्र में इस बार मुकाबला बेहद कांटे का नजर आ रहा है। यह जंग महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच थी। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के अलावा शिवसेना (UBT) और एनसीपी (SP) है। वहीं महायुती में बीजेपी के साथ शिवसेना और एनसीपी है। फिलहाल महाराष्ट्र में महायुति की सरकार है।

 ⁠

Maharashtra Election Result 2024 : महाराष्ट्र चुनाव परिणाम अपडेट्स

महाराष्ट्र का मुकाबला इसलिए भी रोचक है क्योंकि यहां एनसीपी और शिवसेना को दो धड़े खुद को साबित करने की भी लड़ाई लड़ रहे हैं। अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी के दो धड़े हो गए थे। वहीं एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायकों की बगावत की वजह से शिवसेना बंट गई थी। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं। महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

read more; Vijaypur Upchunav Result 2024 Update: विजयपुर सीट में फीकी पड़ी कांग्रेस, इतने वोटों से आगे निकले रामनिवास रावत

read more:  Jharkhand Election Results 2024 LIVE : झारखंड में कांटे की टक्कर | रुझानों में NDA 25 सीट पर आगे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com