नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लग सकता है बड़ा झटका, सुवेंदु अधिकारी दे रहे कांटे की टक्कर
नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लग सकता है बड़ा झटका, सुवेंदु अधिकारी दे रहे कांटे की टक्कर
कोलकाता। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। इन पांच राज्यों में सबकी नजर पश्चिम बंगाल के परिणाम में टिकी है। रूझानों की बात करे तो बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं असम में बीजेपी को बढ़त और तमिलनाडु में डीएमके का डंका बजता दिख रहा है। रुझानों में लेफ्ट के गढ़ केरल में एलडीएफ को बढ़त हासिल है। वहीं पुदुचेरी में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। दोपहर तक नतीजों की तस्वीर और साफ होती जाएगी और शाम तक इन पांच प्रदेशों के नतीजे साफ होने का अनुमान है।
पढ़ें- LIVE : पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में
बंगाल की 292 में से 200 से ज्यादा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, इनमें 106 सीटों पर टीएमसी और 100 पर बीजेपी को बढ़त हासिल है। सबसे अहम बात ये है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से पीछे हैं और सुवेंदु अधिकारी ने अभी वहां बढ़त बना ली है। बहुमत का हासिल करने के लिए 147 सीटों का जादुई आंकड़ा चाहिए।
पढ़ें- भाजपा ने जारी की किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की सूची, छत्तीसगढ़ की पिंकी शिवराज शाह को बनाया गया…
केरल के रुझानों की बात करें तो वहां पिनराई विजयन के अगुवाई वाले लेफ्ट फ्रंट की सत्ता में वापसी के संकेत हैं। रुझानों में LDF को बहुमत भी हासिल हो गया है और 140 सीटों में 79 पर लेफ्ट फ्रंट को बढ़त हासिल है। वहीं कांग्रेस के सहयोगी UDF को 49 सीटों पर बढ़त है। सत्ता में अदली-बदली का इतिहास रखने वाले केरल में एलडीएफ वापसी करके इतिहास रचने की ओर है। तमिलनाडु में सत्ता बदली के संकेत हैं। वहां की 234 सीटों में से डीएमके को 68 और सत्ताधारी AIADMK को सिर्फ 42 सीटों पर बढ़त है।
पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने दुर्ग और रायपुर संभाग के गांवो…
असम और पुदुचेरी के रुझान
पूर्वोत्तर के राज्य असम में सत्ताधारी बीजेपी की वापसी होती दिख रही है। असम की 126 सीटों में से बीजेपी को 40 और कांग्रेस को 22 सीटों पर बढडत हासिल है। वहीं पुदुचेरी की बाक करें तो यहां की 30 सीटों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 6 सीटों में बढ़त हासिल है। यहां अभी तक 15 सीटों के रुझान आए हैं।
पढ़ें- राज्य में 18+ वालों के वैक्सीनेशन की शुरुआत, सी…
कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8:00 बजे से जारी है। शुरुआत में पोस्टल बैलेटों की गिनती हो रही है। इस दौरान विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल 2,116 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए। निर्वाचन आयोग ने मतों की गिनती के लिए विस्तृत तैयारियां की है। साथ ही कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते यह सुनिश्चित कर रहा है कि स्वास्थ्य नियमों एवं शारीरिक दूरी का कड़ाई से अनुपालन हो। पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम की पल पल का अपेडट देखने के लिए IBC24 देखते रहें।

Facebook



