‘भारत में भी छिपे है कई जवाहिरी, चुन-चुनकर मारना होगा’.. भाजपा सांसद का बड़ा बयान

MP’s statement : नई दिल्ली – अफगानिस्तान के काबुल में अमेरिका के हाथों मारे गए आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को लेकर भाजपा सांसद रविकिशन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा है कि आतंकी अल जवाहिरी के मारे जाने से हमें बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। लेकिन भारत में भी ऐसे कई अल जवाहिरी छिपे हुए हैं। इसके साथ ही बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि देश में कश्मीर और असम जैसे कुछ इलाकों में भी कई जवाहिरी एक्टिव रहे हैं। सभी जवाहिरी को चुन-चुनकर मारा जाना चाहिए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
MP’s statement : बीजेपी सांसद ने कहा कि किसी एक जवाहिरी को मार देने से आतंकवाद का खात्मा नहीं होता है। अगर एक आतंकी को मारा जाता है तो ये लोग बड़ी संख्या में और आतंकी तैयार कर देते हैं। वहीं अमेरिका के ड्रोन हमले में अयमान अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क ने इस बात को छिपाने की कोशिश की थी कि अल-कायदा सरगना काबुल में एक सुरक्षित मकान में है।