मेघालय सीएम ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की दावा किया पेश, NPP बनी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी

Meghalaya NPP and BJP will form government together: मेघालय के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंपा।

मेघालय सीएम ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की दावा किया पेश, NPP बनी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी

Two BJP MLAs will get ministerial post in Meghalaya?

Modified Date: March 3, 2023 / 09:21 pm IST
Published Date: March 3, 2023 9:21 pm IST

Meghalaya NPP and BJP will form government together : नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव के परिणाम सभी के समक्ष आ गए है। एक ओर जहां त्रिपुरा में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की तो वहीं नागालैंड ने बीजेपी गठबंधन की सरकार पुन: सत्ता में आई। लेकिन मेघालय में भी बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही है। दरअसल, मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव में कोई पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी है। हालांकि नेशनल पीपुल्स पार्टी 26 सीटों पर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

read more : रिचा घोष आखिर ऐसा क्या कर दिया, फैंस कर रहे जमकर तारीफ… 

Meghalaya NPP and BJP will form government together : कोनराड संगमा लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। संगमा ने शुक्रवार को इस्तीफा देने के बाद ट्वीटर पर लिखा, ‘मेघालय के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंपा। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। हमारे पास एनपीपी-बीजेपी और एचएसपीडीपी और दो निर्दलियों समेत 32 विधायक हैं।’

 ⁠

read more : न्यायमूर्ति शैलेंद्र कुमार का निधन, अपने ‘ब्लॉग’ पर संपत्ति की घोषणा कर हुए थे चर्चित 

Meghalaya NPP and BJP will form government together : मेघालय में 27 फरवरी को 59 सीटों के लिए चुनाव हुए और नतीजे दो मार्च को आए। यहां 85.27 फीसदी वोटिंग हुई थी। एक सीट सोहियोंग में यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के चलते चुनाव नहीं हुआ था। इस बार एनपीपी ने 57, कांग्रेस और भाजपा ने 60-60 और टीएमसी ने 56 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years