Milind Gunaji Birthday: इस वजह से मिलिंद गुनाजी के हाथ से निकल गई थी ‘डीडीएलजे’, इस फिल्म ने दिलाई थी पहचान
Milind Gunaji Birthday: इस वजह से मिलिंद गुनाजी के हाथ से निकल गई थी 'डीडीएलजे', इस फिल्म ने दिलाई थी पहचान
मुंबई। Milind Gunaji Birthday मिलिंद गुनाजी एक्टर/राइटर /ऑथर भी है। वह अपने बॉलीवुड में दमदार किरदारों के जाने जाते है। अभी तक 250 हिंदी/मराठी और कुछ साउथ में काम कर चुके मिलिंद किसी तारीफ के मोहताज नही है। पपीहा से अपना फिल्मी सफर शुरू कर द्रोह काल,विरासत और देवदास से जो इन्हें पहचान मिली ही फिर पीछे मूढ़ कर नहीं देखा उन्होंने। कुछ लोगों को यह नहीं मालूम कि मिलिंद बतौर गाइड भी काम कर चुके है। आज मिलिंद गुनाजी का जन्मदिन है। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें..
Milind Gunaji Birthday शाहरुख खान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। राज-सिमरन के अलावा इस फिल्म के सभी किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। देवदास में शाहरुख के साथ काम कर चुके मिलिंद गुनाजी भी इस फिल्म में काम करने वाले थे, लेकिन वह इस रोल को नहीं निभा सके।
इस वजह से नहीं बन सके डीडीएलजे का हिस्सा
इस बात का खुलासा अभिनेता ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है। मिलिंद ने कहा कि वह फिल्म में काजोल के मंगेतर की भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस अवसर को गंवा दिया और भूमिका अंततः परमीत सेठी के पास चली गई। उन्होंने साझा किया कि जब डीडीएलजे की टीम ने उन्हें इस भूमिका के लिए बुलाया, तो निर्माता उन्हें क्लीन शेव में देखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह अपनी दाढ़ी नहीं हटा पा रहे थे क्योंकि वह 3-4 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे, जिसके लिए उन्हें दाढ़ी रखना जरूरी था। उन्होंने कहा कि जब वह इस वजह से फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके तो उन्हें बहुत बुरा लगा।
Read More: CBSE10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि की हुई घोषणा, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम
अमिताभ बच्चन को लेकर कही यह बात
इस बातचीत के दौरान, मिलिंद ने यह भी खुलासा किया कि कुछ मुद्दों के कारण उन्हें अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म मृत्युदाता में एक भूमिका को अस्वीकार करना पड़ा। उन्होंने कहा, “हो सकता है कि विरासत के सेट पर कोई दुर्घटना हुई हो और इसलिए तारीखों में बदलाव किया गया हो।” उन्होंने उस घटना के बाद की रिपोर्टों के बारे में भी बात की, जिसमें दावा किया गया था कि एक न्यूकमर ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि बिग बी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं, इसलिए वह स्थिति को साफ करना चाहते हैं। मिलिंद ने कहा कि वह अमिताभ से मिलने के लिए महबूब स्टूडियो के बाहर इंतजार कर रहे थे। जब बिग बी पहुंचे तो उन्होंने उन्हें स्थिति के बारे में समझाया। जिस पर, मेगास्टार ने जवाब दिया था, “इसके बारे में ज्यादा मत सोचो। तुम एक अच्छे अभिनेता हो और मुझे रिपोर्ट्स की परवाह नहीं है।”

Facebook



