CBSE10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि की हुई घोषणा, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

CBSE Board Exam Date 2023-24 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10वी और 12वी की परीक्षा तिथियों की

  •  
  • Publish Date - July 14, 2023 / 08:37 AM IST,
    Updated On - July 14, 2023 / 08:37 AM IST

CBSE Board Exam Date 2023-24

नई दिल्ली : CBSE Board Exam Date 2023-24 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10वी और 12वी की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। CBSE कक्षा 10वी और 12वी बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इसकी घोषणा CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने की है। CBSE ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “बोर्ड ने 2024 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करने का फैसला किया है।”

यह भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय 

इसलिए जल्दी की गई परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा

CBSE Board Exam Date 2023-24 :  शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक कैलेंडर को समन्वित करने और छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बहुत पहले करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष, कक्षा 12 में, 1,12,838 (1.12 लाख) छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 22,622 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस बीच, कक्षा 10 में 1,95,799 (1.95 लाख) उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 44,297 ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें