Surguja Lok Sabha Chunav 2024 अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे मंत्री रामविचार नेताम, किया मताधिकार का प्रयोग
Surguja Lok Sabha Chunav 2024: अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे मंत्री रामविचार नेताम, किया मताधिकार का प्रयोग!
बलरामपुर: Surguja Lok Sabha Chunav 2024 तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया आज सुबह से ही शुरू हो चुकी है। देश में हो रहे 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां 7 सीटों पर मतदान जारी है। अब छत्तीसगढ़ में 9बजे तक 13.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
Surguja Lok Sabha Chunav 2024 इसी बीच छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेता भी आज मतदान करने पहुंचे हुए हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ वोटिंग किया। जानकारी के अनुसार, मंत्री रामविचार नेताम गृह ग्राम सनावल के मतदान केंद्र पहुंचे। साथ में पत्नी पुष्पा नेताम और पुत्री जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम ने भी मतदान किया। मतदान के बाद मंत्री नेताम ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र का महापर्व है। आज सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
आपको बता दें कि बीजेपी ने सरगुजा लोकसभा सीट से चिंतामणि महाराज को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव शशि सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। अब दोनों के बीच सरगुजा लोकसभा पर कड़ा मुकाबला है।

Facebook



