‘मोदी’ का ‘दीदी’ पर हमला! बोले- TMC नेता खुलेआम बंगाल के SC, ST और OBC वर्ग को दे रहे गालियां, आपको गाली देनी है तो मोदी को दीजिए

'मोदी' का 'दीदी' पर हमला! बोले- TMC नेता खुलेआम बंगाल के SC, ST और OBC वर्ग को दे रहे गालियां, आपको गाली देनी है तो मोदी को दीजिए

  •  
  • Publish Date - April 12, 2021 / 09:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दीदी, आधे चुनावों ने ही TMC का पूरा साफ होना तय कर दिया है। दीदी के नेता खुलेआम बंगाल के SC, ST और OBC वर्ग को गालियां देने लगे हैं। यह सिर्फ इसलिए क्योंकि वे बीजेपी का समर्थन करते हैं। दीदी आप उनको डराओगी, धमकाओगी लेकिन मोदी के लिए उनका स्नेह कम नहींं होगा।’

read more: बीच चौराहे भाजपा नेता को मारी गई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किए गए

पीएम ने कहा कि राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूटपाट, अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, दीदी के 10 साल के कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड यह ही है। इस चोरी चकारी से जनता त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने का यह मतदान असोल परिवर्तन के लिए है। असोल परिवर्तन यानी दीदी के कुशासन, सिंडिकेट और तोलाबाजों से मुक्ती। बंगाल के लोगों ने तय कर दिया है कि बीजेपी की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है।

read more: देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड! 24 घंटे में 1 लाख 69 हजार नए मरीजों …

पीएम ने कहा कि ‘दीदी के करीबी अब कहने लगे हैं कि बीजेपी को वोट देने वालों को उठाकर बाहर फेंक देंगे। हालत तो ये हो गई है कि दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं। दीदी आपको गुस्सा करना है तो मैं हूं ना..आपको गाली देनी है तो मोदी को गाली दीजिए। दीदी के लोग बंगाल के अनुसूचित जाति के हमारे भाई-बहनों को गाली देने लगे हैं। वे उन्हें भिखारी कहने लगे हैं। अभी 14 अप्रैल को ही बाबा साहेब की जन्म जयंती है, जन्म जयंती से पहले दीदी व टीएमसी ने बाबा साहेब आंबेडकर का इतना बड़ा अपमान किया है।