Year Ender 2022 : साल 2022 का मोस्ट वायरल वीडियो…जिसने सोशल मीडिया में मचाई जमकर धूम.. रातों रात लोगों को बनाया स्टार

Most viral video of the year 2022...which created a buzz in social media : साल 2022 कई मायनों में खास रहा क्योकि कई लोग रातोंरात स्टार बन गए

Year Ender 2022 : साल 2022 का मोस्ट वायरल वीडियो…जिसने सोशल मीडिया में मचाई जमकर धूम.. रातों रात लोगों को बनाया स्टार
Modified Date: December 30, 2022 / 07:25 pm IST
Published Date: December 30, 2022 7:20 pm IST

Most viral video of the year 2022: सोशल मीडिया आज एक एडिक्शन बन गया है लेकिन ये भी सच है कि इसी के जरिए आजकल हम सभी एक दूसरे से टच में रहते हैं, फिर चाहे वो कोई फनी या रिलेटेबल मीम शेयर करना हो या कोई पुराने गाने के रीमिक्स वीडियो को देखेकर खुश होना, ये भी एक साइड है सोशल मीडिया का जिसकी हमें सराहना करनी चाहिए.. और 2022 फुल ऑन वायरल वीडियो का ही साल रहा है जहां ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने लोगों को सोशल मीडिया सेंसेशन ही बना दिया…सोशल मीडिया पर कई बार कुछ वीडियो वायरल हो जाते हैं. ऐसे वीडियो को लोगों को पसंद आते हैं, इसलिए वो इसे लगातार शेयर करते रहते हैं ।

साल 2022 कई मायनों में खास रहा यूं तो देश में कई कारनामे हुए लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर एकाएक छा गए और अपने वायरल वीडियो से रातोंरात स्टार बन गए..इतना ही नहीं इन लोगों ने इंटरनेट पर जमकर हिट और लाइक्स भी बटोरे..ऐसे में हम आपको बताएंगे इस साल किन वीडियोज ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया और कौन से वीडियो ने लोगों का दिल जीता…तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ वीडियो के बारे में।

यह भी पढ़े : NIT Rourkela Recruitment 2023: एक लाख रुपये महीन से अधिक होगी सैलरी, लाइब्रेरीअसिस्टेंट समेत 147 पदों पर निकली भर्ती….यहां से करें अप्लाई

 ⁠

Most viral video of the year 2022: 1. रात को 12 बजे दौड़ रहा था युवक, लिफ्ट लेने से किया इनकार

सेना में भर्ती होने के लिए एक लड़का रात को नोएडा की सड़कों पर दौड़ कर प्रैक्टिस कर रहा था. उसने बताया कि वो जॉब के कारण वक्त नहीं निकाल पाता और इसी तरह रोज अपने घर दौड़ कर जाता है…सोशल मीडिया पर जिसने भी इस वीडियो को देखा उसने युवक के हौसले की जमकर तारीफ की।

2. एक ऑटो 27 सवारी

एक थ्री सीटर ऑटो में ज्यादा से ज्यादा कितनी सवारी बैठ सकती हैं….थोड़ी बहुत एडजस्ट होकर पांच, बच्चे हुए तो सात….क्या आप ये कल्पना कर सकते हैं कि एक थ्री सीटर ऑटो में 27 सवारी होंगी….यूपी के एक करामाती ऑटो वाले का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ….पुलिस ने ओवरलोड ऑटो की सवारियों को उतारना शुरू किया….लेकिन खुद भी तब हैरान रह गई जब एक के बाद एक 27 लोग ऑटो से उतरे ।

3. नहीं जगह है, बहुत जगह है

ये वायरल वीडियो बस में सीट के लिए झगड़ते दो बुजुर्गों का था….ये लड़ाई गंभीर नहीं थी लेकिन देखने वालों ने इसके खूब मजे लिए. इस वायरल वीडियो में दो बुजुर्ग व्यक्ति बस की एक ही सीट पर बगल-बगल बैठे हैं. दो लोगों की सीट पर दोनों बैठे है। बावजूद इसके दोनों एक दूसरे से जगह को लेकर झगड़ रहे हैं. एक बुजुर्ग दूसरे से चिल्लाकर कहता है, ‘बहुत जगह है.’ दूसरा बुजुर्ग उससे चिल्लाकर कहता है कि ‘नहीं जगह है.’ यही सिलसिला कई बार दोनों की जुबानों से जारी है कि ‘बहुत जगह है’, ‘नहीं जगह है.’ ‘बहुत जगह है’, ‘नहीं जगह है।’

4.मासूम स्कूली बच्चे की क्युटनेस ने टीचर का दिल जीता

हाल ही में एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह बड़े प्यार और मासूमियत से अपनी टीचर को सॉरी बोल रहा था। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपनी मैम से कह रहा है कि अब वह शरारत नहीं करेगा…लेकिन मैम भी रूठी हुईं हैं। वह बच्चे से कहती हैं, “आप हमेशा कहते हो कि आगे से नहीं करूंगा. लेकिन फिर शरारत करते हो.” जब टीचर नहीं मानती हैं तो बच्चा उनको प्यार से गले लगाता है, फिर उनके गालों पर किस करता है।

Most viral video of the year 2022: 5. प्राण जाए पर बात न जाए

सिर पर से ट्रेन गुजर जाए लेकिन बात नहीं रुकनी चाहिए… एक मालगाड़ी का वीडियो वायरल हुआ तो हर देखने वाले को हैरत हुई कि आखिर ट्रेन का वीडियो क्यों इतना वायरल हो रहा है…असल क्लाइमेक्स तो ट्रेन गुजरने के बाद था….जब उसके नीचे एक लड़की दिखाई दी…जिस पर से पूरी ट्रेन गुजर गई लेकिन उसने मोबाइल पर बात करना बंद नहीं किया।

 

 


लेखक के बारे में