प्रेमी के साथ फरार हुई तीन बच्चों की मां, अब परिवार वालों को पहचानने से किया इंकार

Mother of three children eloped with lover: महिला का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। इतना ही नहीं तीन दिन उसके बच्चे हर रोज थाने जाकर मां से मिलने का प्रयास करते हैं, लेकिन महिला उनसे मिलने से इंकार कर देती है।

प्रेमी के साथ फरार हुई तीन बच्चों की मां, अब परिवार वालों को पहचानने से किया इंकार

Mother of three children eloped with lover

Modified Date: June 18, 2023 / 10:41 pm IST
Published Date: June 18, 2023 10:41 pm IST

Mother of three children eloped with lover: जयपुर, 18 जून 2023। प्रेम में सबकुछ कर जाने को प्रेमी तैयार हो जाते हैं, फिर क्या उम्र क्या बच्चे और क्या रिश्ते नाते सबकुछ को दांव लगाने से भी कुछ लोग पीछे नहीं रहते। दरअसल तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिला को एमपी से बरामद किया लेकिन जब उसे बच्चों और पति के सामने लाया गया तो उसने उन्हें पहचानने से साफ इंकार कर दिया। महिला का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। इतना ही नहीं तीन दिन उसके बच्चे हर रोज थाने जाकर मां से मिलने का प्रयास करते हैं, लेकिन महिला उनसे मिलने से इंकार कर देती है।

दरअसल, राजस्थान के जयपुर में झोटवाड़ा में गुर्जर कॉलोनी की रहने वाली 40 वर्षीय महिला 6 जून को अपने पति, दो बेटी और एक बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी। पत्नी के गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट पति ने झोटवाड़ा थाने में दर्ज कराई थी, करीब 10 दिन के प्रयास के बाद पुलिस ने महिला को मध्यप्रदेश से बरामद किया और जयपुर लेकर आई। यहां आने के बाद इस महिला ने अपने पति और बच्चों को पहचानने से भी इनकार कर दिया।

प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है महिला

महिला ने पुलिस को साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी से प्यार करती है, अपनी मर्जी से वह उसके साथ गई थी और अब उसी के साथ रहना चाहती है, लेकिन कलयुगी मां के इस हैरान कर देने वाले कदम से बच्चे मां से मिलने के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन मां मिलने को तैयार नहीं है। पिछले 3 दिन से महिला का पति, सास-ससुर और तीनों बच्चे पुलिस थाने के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं लेकिन महिला शक्ल तक देखने को तैयार नहींं। अपनी मां का इस व्यवहार से 12 साल बेटा, 9 और 8 साल की दोनों बेटियां फफक-फफक कर रोने लगे। वहीं, उसके पति की आंखों में भी आंसू आ गए, बच्चों को बिलखता हुआ देखकर भी महिला का दिल नहीं पसीजा।

 ⁠

तीन साल से है अफेयर

मिली जानकारी के अनुसार महिला का प्रेमी से पिछले तीन साल से प्रेम-संबंध है, महिला के पति ने एक एनजीओ से भी संपर्क किया। समाजसेविका कमलजीत कौर ने भी थाने आकर महिला को समझाने का प्रयास किया, उसके बच्चों की दुहाई भी दी, लेकिन महिला घर वापस आने को राजी नहीं हुई। उसकी एक ही जिद है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।

read more: छत्तीसगढ़ में फिल्म आदिपु​रुष का विरोध! स्थानीय मल्टीप्लेक्स में घुस कर हिंदू संगठनों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

read more: शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर बड़ी कार्रवाई, पार्टी ने पद से हटाया, जानें क्यों लिया गया ये एक्शन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com