MP Urban Body Election Result : सागर में कांग्रेस का सफाया, छिंदवाड़ा में भी बड़ा झटका, देखें कहां किसने मारी बाजी

ताजा समाचारों के अनुसार सागर की गढ़ाकोटा नगर पालिका का परिणाम समाने आ गया है। गढ़ाकोटा में कांग्रेस का सफाया हो गया है। 23 में से 23 वार्डों में बीजेपी जीती है। बता दे कि गढ़ाकोटा मंत्री गोपाल भार्गव का क्षेत्र है।

MP Urban Body Election Result : सागर में कांग्रेस का सफाया, छिंदवाड़ा में भी बड़ा झटका, देखें कहां किसने मारी बाजी

mp urban body election

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 30, 2022 11:27 am IST

mp urban body election: भोपाल। मध्यप्रदेश में 46 निकाय चुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। इन चुनावों के इसलिए अहम माना जा रहा है क्यों कि 2023 विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी चुनाव हैं, इसलिए इन चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

ताजा समाचारों के अनुसार सागर की गढ़ाकोटा नगर पालिका का परिणाम समाने आ गया है। गढ़ाकोटा में कांग्रेस का सफाया हो गया है। 23 में से 23 वार्डों में बीजेपी जीती है। बता दे कि गढ़ाकोटा मंत्री गोपाल भार्गव का क्षेत्र है।

सागर के खुरई नगर पालिका परिषद का परिणाम भी आया है, बीजेपी-11, कांग्रेस-00, निर्दलीय-00 की जीत हुई है। इसके पहले यहां 21 निर्विरोध बीजेपी प्रत्याशी चुने गए इस प्रकार 32 में से 32 प्रत्याशी बीजेपी के चुने गए है।

 ⁠

इसी प्रकार कमलनाथ क्षेत्र वाले छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव नगर पालिका का परिणाम भी आ गया है। यहां पर बीजेपी-11, कांग्रेस-6, निर्दलीय-1 सीट पर जीत हासिल की है।

छिंदवाड़ा के नगर पंचायत हर्रई में कांग्रेस का कब्जा हुआ है, कांग्रेस-13, बीजेपी-1 निर्दलीय-1 की जीत हुई है।

छिंदवाड़ा के दमुआ नगर पालिका परिषद का परिणाम भी आ गया है, यहां पर बीजेपी-09, कांग्रेस-08, निर्दलीय-01 की जीत हुई है।

छिंदवाड़ा के  पांडुरना नगर पालिका परिषद का परिणाम आ गया है, यहां पर बीजेपी-10, कांग्रेस-17, निर्दलीय-03 की जीत हुई है।

उमरिया की पाली नगर परिषद का परिणाम सामने आ गया है, यहां पर बीजेपी-8, कांग्रेस-5, निर्दलीय-2 पर जीती हैं।

शहडोल नगर पालिका का परिणाम भी सामने आ गया है, यहां पर बीजेपी-17, कांग्रेस-12, निर्दलीय-09 की जीत हुई एक सीट का परिणाम टाई रहा है।

शहडोल की बुढ़ार नगर परिषद का परिणाम सामने आ गया है, यहां पर बीजेपी-07, कांग्रेस-04, निर्दलीय-4 की जीत हुई है।

शहडोल की जयसिंहनगर नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है। यहां पर बीजेपी-04, कांग्रेस-06, निर्दलीय-04 की जीत हुई है।

बैतूल की आठनेर नगर परिषद का परिणाम आ गया है, बीजेपी-9, कांग्रेस-5, निर्दलीय-1 पर जीत हासिल की है।

चिचोली नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, यहां बीजेपी-11, कांग्रेस-5, निर्दलीय-0 की जीत हुई है।

अलीराजपुर नगर पालिका का परिणाम भी आ गया है, बीजेपी-07, कांग्रेस-10, निर्दलीय-1 की जीत हुई है। जोबट नगरपरिषद का परिणाम सामने आया है, बीजेपी-09, कांग्रेस-03, निर्दलीय-03 की जीत हुई है।

चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाभरा) नगर परिषद में बीजेपी-10, कांग्रेस-03, निर्दलीय-02 की जीत हुई है।

रायसेन जिले की देवरी नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, बीजेपी-06, कांग्रेस-04, निर्दलीय-05 की जीत हुई है।

खरगोन की मण्डलेश्वर नगर परिषद में कांग्रेस की जीत हुई है, यहां कांग्रेस 10, बीजेपी 4 और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है।

खरगोन के महेश्वर नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, यहंा पर बीजेपी-10, कांग्रेस-3, निर्दलीय-2 की जीत हुई है।

खरगोन- भीकनगांव नगर परिषद का परिणाम सामने आ गया है। यहंा पर बीजेपी-6, कांग्रेस-6, निर्दलीय-3 की जीत हुई है।

सागर के कर्रापुर परिषद का परिणाम आ गया है, यहां पर बीजेपी-9, कांग्रेस-2, निर्दलीय-4 की जीत हुइ है।

खंडवा में पुनासा नगर परिषद का परिणाम आ गया है, बीजेपी-8, कांग्रेस-2, निर्दलीय-4 की जीत हुई है, 9 नंबर वार्ड में मतगणना टाई हो गई है।

सिंगरौली के बरगवां नगर परिषद का परिणाम सामने आया है, बीजेपी-6, कांग्रेस-1, निर्दलीय-8 की जीत हुइ्र है।

बुरहानपुर में नेपानगर नगर पालिका का परिणाम भी सामने आया है, बीजेपी-10, कांग्रेस-12, निर्दलीय-2 की जीत हुई है।

सिंगरौली के सरई नगर परिषद का परिणाम आ गया है। यहां पर बीजेपी-2, कांग्रेस-2, निर्दलीय-11 की जीत हुई है।

मोहगांव नगर परिषद में बीजेपी का कब्जा हुआ है, बीजेपी-9, कांग्रेस-6 सीट पर जीत हुई है।

मण्डला नगर पालिका का परिणाम भी आ गया है, यहां बीजेपी-10, कांग्रेस-08, निर्दलीय-06 की जीत हुई है।

नैनपुर नगर पालिका का परिणाम भी आ गया है, बीजेपी-04, कांग्रेस-05, निर्दलीय-06 की जीत हुई है।

बिछिया नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, बीजेपी-08, कांग्रेस-07, निर्दलीय-00 की जीत हुई है।

बम्हनी नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, यहां पर बीजेपी-08, कांग्रेस-01, निर्दलीय-06 की जीत हुई है।

निवास नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, बीजेपी-10, कांग्रेस-05, निर्दलीय-00 की जीत हुई है।

बालाघाट की बैहर नगर परिषद का परिणाम सामने आया है, बीजेपी-07, कांग्रेस-04, निर्दलीय-04 की जीत हुई है।

मलाजखंड नगर पालिका का परिणाम भी आया गया है, बीजेपी-13, कांग्रेस-08, निर्दलीय-03 की जीत हुई है।

रतलाम की सैलाना नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, यहां पर बीजेपी-04, कांग्रेस-09, अन्य-02 अन्य-2 पर जीत हासिल की है।

अनुपपुर के कोतमा नगर पालिका का परिणाम सामने आ गया है, यहां पर बीजेपी-06, कांग्रेस-07, निर्दलीय-02 की जीत हुई है।

बारगंवा नगर परिषद का परिणाम भी सामने आ गया है यहां पर बीजेपी-08, कांग्रेस-05, निर्दलीय-02 की जीत हुई है।

सिवनी की लखनादौन नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है यहां पर बीजेपी-06, कांग्रेस-02, निर्दलीय-07 की जीत मिली है।

read more: Congress President Election : कौन बनेगा कांग्रेस का ‘कप्तान’? दिग्विजय और शशि थरुर आज भरेंगे नामांकन

read more:  रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत की, आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com