MP Municipal Election Results: जबलपुर, दमोह समेत इन जिलों में कांग्रेस लहरा सकती है परचम, इतने वोटों से है आगे
नगर निगम चुनाव रिजल्ट पर सबकी नजरें तेज है, IBC24 लगातार नये अपडेट के साथ आपके सामने तथ्य रख रहा है, जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस 16 हजार वोटो से है। कांग्रेसी उम्मीदवार जगत बहादुर सिंह अन्नू की लीड बरकरार देखी जा रही है। वहीं बात करें दमोह की तो वहां का मामला साफ हो गया है
transfer orders of collector
जबलपुरः नगर निगम चुनाव रिजल्ट पर सबकी नजरें तेज है, IBC24 लगातार नये अपडेट के साथ आपके सामने तथ्य रख रहा है, जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस 16 हजार वोटो से है। कांग्रेसी उम्मीदवार जगत बहादुर सिंह अन्नू की लीड बरकरार देखी जा रही है। वहीं बात करें दमोह की तो वहां का मामला साफ हो गया है। दमोह में आकड़े में नजर डालें तो,
Read More: mp municipal election results: एक क्लिक पर जानें मध्य प्रदेश के 11 नगर निगमों की स्थिति…
दमोह-पथरिया नगर परिषद से
कांग्रेस-7
बीजेपी- 4
बीएसपी- 3,
निर्दलीय- 1
नई अपडेट के मुताबिक जबलपुर में महापौर चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाई है, 24750 वोट से जगत बहादुर सिंह अन्नू आगे दिखाई दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आगे भी ये बढ़त बनी रहेगी।

Facebook



