Former Karsog MLA Mastram committed suicide
छिंदवाड़ाः छिंदवाड़ा में दूसरे राउंड में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विक्रम 482 वोट से आगे दिखाई दे रहे है। वहीं सिंगरौली में भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी भी यहां कमजोर दिख रही है। एसा हम नही आकड़े बता रहे है। सिंगरौली में आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बात करें वोटो की तो,
सिंगरौली- नगर निगम
आप- 19732
बीजेपी – 15094
कांग्रेस- 16946
BSP – 7479
बात करें भोपाल की तो वहां का नजारा थोड़ा अलग दिख रहा है- भोपाल में महापौर पद के लिए पहले राउंड की अधिकृत घोषणा में कुल मतदान कुल 53, 842 हुए जिनमें बीजेपी की मालती राय को मिले 28 हजार 671 वोट, और कांग्रेस की विभा पटेल को 23 हजार 130 वोट मिले, नोटा पर 501 वोट डाले गए।