Nagaland Polls 2023: आज नगालैंड में रैलियों को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जारी करेंगे घोषणा पत्र
Nagaland Polls 2023: आज नगालैंड में रैलियों को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जारी करेंगे घोषणा पत्र
नई दिल्ली। Nagaland Polls 2023 नगालैंड विधानसभा में 60 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है। जिसके लिए 183 उम्मीदवार मैदान में है। ठीक उससे पहले BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय दौरे पर नगालैंड में रहेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा रैलियों को संबोधित कर विभिन्न महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
Nagaland Polls 2023 इस रैली में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उपमुख्यमंत्री वाई पैटन और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग भी मौजूद रहेंगे। जिसके बाद मेघालय के लिए 15 फरवरी को घोषणापत्र जारी किया जाएगा। पूर्वोत्तर के इन दोनों राज्यों में 27 फरवरी को मतदान होना है जबकि नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
Read More: बेपनाह प्यार का एक तोहफा ऐसा भी! पत्नी की डिमांड पर इस शख्स ने भी बनवाया ताजमहल
इस बार भी फॉर्मूले के अनुसार चुनाव लड़ेंगे एनडीपीपी-बीजेपी
बता दें, राज्य में 2018 का विधानसभा चुनाव के लिए एनडीपीपी और बीजेपी ने 40-20 के सीट अनुपात के बंटवारे के फॉर्मूले के साथ लड़ा था। दोनों पार्टियां इस बार भी इसी फॉर्मूले के साथ चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, नगालैंड में मतदान से पहले ही अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार काजेतो किनिमी ने शनिवार (11 फरवरी) को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार खेकाशे सुमी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।

Facebook



