Lormi Assembly Election: नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा में शामिल, JCCJ से हुई थी निष्कासित
Ankita Ravi Shukla joins BJP:
Lormi Assembly Election
Ankita Ravi Shukla joins BJP: लोरमी। लोरमी इलाके से इस वक्त की बड़ी ख़बर निकलकर आ रही है। जहां पर जेसीसीजे से निष्कासित लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के समक्ष लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में अंकिता ने बीजेपी ज्वाइन किया है।
read more : इजराइल ने दो दिन में दूसरी बार किया जमीनी हमला, गाजा सिटी के बाहरी इलाकों को बनाया निशाना
इस दौरान नगर पंचायत पार्षद एवम सभापति चंद्रप्रभा दास वैष्णव , महिला कॉंग्रेस की पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शीतला जायसवाल ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। ये चुनाव के पहले बड़े उलट फेर के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा के नामांकन रैली कार्यक्रम के दौरान हुए इस प्रवेश कार्यक्रम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण साव भी मौजूद थे।
read more: Upcoming Hyundai Cars : बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है Hyundai, जल्द लॉन्च करेगी दो नई कार

Facebook



