राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 , सीताफल की आईसक्रीम, नेचर सफारी के संग झिटकु-मिटकी बने आकर्षण का केंद्र

National Tribal Dance Festival 2021

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021  , सीताफल की आईसक्रीम, नेचर सफारी के संग झिटकु-मिटकी बने आकर्षण का केंद्र
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: October 30, 2021 5:09 pm IST

रायपुर। राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में लगाए गए वन विभाग के स्टॉल में सामने ही राजकीय पशु वनभैंसा एवं राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना की प्रतिकृति युक्त भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। यहां स्टॉल में वनवासियों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं के जीवंत प्रदर्शन को देखकर लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है।

पढ़ें- 1 नवंबर से बदल जाएंगे कई नियम, रेलवे, LPG बुकिंग के साथ बैंक चार्ज में होने वाले हैं बदलाव! सीधा असर आपकी जेब पर

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के दिशा-निर्देशन में तैयार वन विभाग के स्टॉल में प्रवेश द्वार पर ही सालवृक्ष को घूमते हुए देखा जा सकता है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि स्टॉल के प्रथम भाग में काजू प्रसंस्करण केन्द्र बकावण्ड।

 ⁠

पढ़ें- दो शख्स ने मिलकर जीजा की बहन से किया गैंगरेप, बहन को प्रताड़ित करता था जीजा..ऐसे लिया बदला

बस्तर वन के मां धारिणी महिला स्व सहायता समूह द्वारा काजू प्रसंस्करण स्थल, वन प्रबंधन समिति गोड़बहाल पिथौरा, वनमंडल महासमुंद के विविध दुग्ध उत्पाद, स्व सहायता समूह नारायणपुर द्वारा फल काजू निर्माण विविध सुविधा सह मूल्य संवर्धन केन्द्र दानीकुण्डी, मरवाही वनमण्डल के सौन्दर्य प्रसाधन, श्रृंगार फिनाईल, हैण्डवाश, सीताफल का आईसक्रीम चावल व अन्य उत्पाद के स्टॉल लगाए गए हैं।

पढ़ें- दिवाली-छठ में घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने चलाई 11 स्पेशल ट्रेनें, देखिए टाइम टेबल

इसी तरह द्वितीय प्रभाग में नरवा विकास परियोजना अंतर्गत भू जल संरक्षण का विशाल प्रादर्श(माडल), मोहरंेगा नेचर सफारी व टाटामारी प्राकृतिक पर्यटन केशकाल के मॉडल लगाए गए हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ फिल्म नीति से राज्य की पहचान बनेगी, स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मौका, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे 

तीसरे प्रभाग में वन विकास निगम औषधि पादप बोर्ड, बैम्बू एम्पोरियम, झिटकु-मिटकी शिल्प कला केन्द्र, छत्तीसगढ़ हर्बल संजीवनी के स्टॉल लगाए गए हैं, जिसके उत्पादों को क्रय करने में दर्शकों द्वारा विशेष रूचि ली जा रही है। वन विभाग के द्वारा प्रदर्शित स्टॉल में विभाग के विभिन्न शाखाओं का सम्पूर्ण प्रदर्शन आकर्षक ढंग से किया गया है।


लेखक के बारे में