Nepal Protest update: प्रदर्शनकारियों ने मेनस्ट्रीम मीडिया संस्थान का ऑफिस जलाया, दूर से दिखाई दे रही आग की लपटें
Nepal Protest update: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांतिपूर पब्लिकेशन और काठमांडू पोस्ट नेपाल सरकार के भ्रष्टाचार को छुपाती थी। मीडिया संस्थान पर इसका गुस्सा फूट पड़ा है।
Nepal Protest update, image source: social media
- मेनस्ट्रीम मीडिया संस्थान कांतिपुर का ऑफिस जला
- संकट के समाधान के लिए बातचीत की अपील
- पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत
काठमांडू: Nepal Protest update, नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने मेनस्ट्रीम मीडिया संस्थान कांतिपुर का ऑफिस जला दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांतिपूर पब्लिकेशन और काठमांडू पोस्ट नेपाल सरकार के भ्रष्टाचार को छुपाती थी। मीडिया संस्थान पर इसका गुस्सा फूट पड़ा है।
नेपाल में मेनस्ट्रीम मीडिया संस्थान कांतिपुर का ऑफिस जला दिया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांतिपूर पब्लिकेशन और काठमांडू पोस्ट नेपाल सरकार के भ्रष्टाचार को छुपाती थी। pic.twitter.com/NWfsG95Cgi
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) September 9, 2025
संकट के समाधान के लिए बातचीत की अपील
Nepal Protest update, इसके पहले नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने मंगलवार को सभी पक्षों से संयम बरतने और संकट के समाधान के लिए बातचीत की अपील की। उन्होंने कहा, ‘देश एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है।’ उन्होंने आंदोलनकारी समूह ‘जेन जी’ समेत सभी से शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘चूंकि प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली का इस्तीफा पहले ही स्वीकार कर लिया गया है, इसलिए मौजूदा गतिरोध का समाधान निकालने के लिए देश, जनता और लोकतंत्र से प्रेम करने वाले सभी पक्षों के सहयोग की आवश्यकता है।’
पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत
सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत के बाद ओली के इस्तीफ़े की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी उनके कार्यालय में घुसकर नारे लगाने लगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ओली ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। प्रदर्शनकारियों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर कब्ज़ा करते और तोड़फोड़ करते देखा गया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति कार्यालय की इमारत में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
read more: नेपाली सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों की प्रदर्शनकारियों से बातचीत के जरिये संकट का हल करने की अपील
read more: निकहत जरीन विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

Facebook



