New Range Of CG: कांग्रेस सरकार बनते ही CG में बनेंगे दो नए संभाग.. CM भूपेश ने किया बड़ा ऐलान.. लेकिन रख दी ये बड़ी शर्त..
फिलहाल छत्तीसगढ़ में 33 जिले है, जो कि 5 संभागों के अंतर्गत विभाजित किये गए हैं। ये पांच संभाग- बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग हैं।
New Range Of CG
बैकुंठपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरिया क्षेत्र के दौरे पर थे। यहाँ उन्होंने अलग-अलग जनसभाओं को सम्बोधित किया और कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में वोट के अपील की। मुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर में हुई सभा के मंच से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार फिर से छत्तीसगढ़ में दो नए संभाग बनाये जायेंगे। इनमे कोरिया और रायगढ़ का नाम है। सीएम के इस ऐलान के बाद जनसभा में जमकर तालियां बजी और लोगों ने भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगायें।
सीएम ने अपने सम्बोधन में बताया कि उनके भरतपुर सोनहत उम्मीदवार गुलाब कमरों और कोरिया उम्मीदवार अम्बिका सिंहदेव ने उन्हें पहले ही कह दिया है इसलिए वह आज यह ऐलान कर रहे है। सीएम की इस घोषणा के बाद दोनों उम्मीदवारों ने सीएम के पैर भी छुएं।
ये है शर्त
सीएम भूपेश ने अपने इस घोषणा के साथ ही लोगों के सामने अपने शर्त का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा इसके लिए जरूरी होगा कि उन्हें कोरिया जिले की सभी सीटें जितानी होंगी। सीएम के इस संवाद के बाद लोगों ने उनका अभिवादन किया।
क्या है छत्तीसगढ़ का भूगोल?
फिलहाल छत्तीसगढ़ में 33 जिले है, जो कि 5 संभागों के अंतर्गत विभाजित किये गए हैं। ये पांच संभाग- बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग हैं। संभागों के अनुसार जिलों की पर गौर करें तो सरगुजा संभाग के अंतर्गत 6 जिले बलरामपुर – रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी, सूरजपुर, सरगुजा आते हैं। इसी तरह बिलासपुर संभाग के तहत बिलासपुर, गौरेल्ला – पेंड्रा – मरवाही, जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, सक्ति, सारंगढ़- बिलाईगढ़ आते हैं। बात करें दुर्ग संभाग की तो इसके अंतर्गत बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़ – छुई खदान – गंडई, मोहला – मानपुर चौकी, राजनांदगांव को शामिल किया गया है। वही रायपुर संभाग के तहत रायपुर, बलौदा – बाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद जबकि बस्तर संभाग के तहत बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर जिलों को शामिल किया गया है।

Facebook



