Delhi Car Blast Haldwani Imam Arrested || Image- IBC24 News Archive
Delhi Car Blast Haldwani Imam Arrested: हल्द्वानी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के सिलसिले में यहां बनभूलपुरा इलाके से एक इमाम और उसके दो सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को लाल किले के बाहर हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी से जुड़े एक मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के जरिए उत्तराखंड के हल्द्वानी से सुराग मिला था और इसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी, बिलाली मस्जिद के इमाम मोहम्मद आसिफ और इलेक्ट्रीशियन नजर कमाल को एनआईए की एक टीम ने दिल्ली और हल्द्वानी पुलिस की मदद से शुक्रवार रात गिरफ्तार किया। दोनों को दिल्ली ले जाया गया है।
Delhi Car Blast Haldwani Imam Arrested: गिरफ्तारी के बाद हल्द्वानी शहर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल और लाल कुआं की पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में कई थानों से भारी संख्या में पुलिस बल बनभूलपुरा पहुंचा। कत्याल ने बताया कि पुलिस ने बिलाली मस्जिद और इमाम के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है।
अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम और उत्तराखंड पुलिस के जवान कुछ लोगों से पूछताछ करने के लिए नैनीताल की एक मस्जिद में गए थे। 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही कार में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे।
The National Investigation Agency (NIA) has arrested an imam and one of his associates from the Banbhulpura area in Haldwani, in connection with a car blast near Delhi’s Red Fort, officials said on Saturday (November 29, 2025).
📹PTI pic.twitter.com/oQyG5kIKhF
— The Hindu (@the_hindu) November 30, 2025