Bihar Political Crisis: राजद के साथ फिर सरकार बनाएंगे नीतीश…तेजस्वी ने मांगा गृहमंत्रालय! बीजेपी को झटका देने की पूरी पटकथा तैयार
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की जदयू और राजद में सरकार गठन के फॉर्मूले पर चर्चा हो रही है, राजद नेता तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है, वहीं, तेज प्रताप को भी सरकार में जगह मिलने की उम्मीद है।
Bihar Political Crisis
Bihar Political Crisis
पटना। बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर होने जा रहा है, एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं। बिहार में बीजेपी को झटका देने की पूरी पटकथा तैयार हो चुकी है। इधर सीएम ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। माना जा रहा है कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री इस्तीफा देंगे और उनकी जगह राजद के मंत्री बनेंगे।
बता दें कि जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया था, तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी। कई मुद्दों पर दोनों पार्टी के नेता अलग-अलग बयानबाजी भी करते नजर आ रहे थे। अब बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन टूटना तय हो गया है।
read more: बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज, स्पीकर एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की जदयू और राजद में सरकार गठन के फॉर्मूले पर चर्चा हो रही है, राजद नेता तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है, वहीं, तेज प्रताप को भी सरकार में जगह मिलने की उम्मीद है।
Bihar Political Crisis
बिहार में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस बीच कांग्रेसी नेता तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियां साथ आ रही हैं।
read more: बिहार में बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच जदयू, राजद की समानांतर बैठकें जारी
इस बीच खबर है कि बीजेपी के सभी 16 मंत्री राजभवन जा कर अपना इस्तीफा राज्यपाल को देंगे, मुख्यमंत्री नीतीश ने बिहार के राज्यपाल से आज मिलने का समय मांगा है, समझा जा रहा है कि राज्यपाल से मिलकर नीतीश नए गठबंधन पर सरकार बनाने का अपना दावा पेश कर सकते हैं।

Facebook



