Assembly Election 2023: ‘OBC वोटर्स जिसके साथ सत्ता उसके पास’ पिछड़ा वर्ग तय करेगा किसकी होगी सरकार, जानिए क्या है गणित

'OBC वोटर्स जिसके साथ सत्ता उसके पास' पिछड़ा वर्ग तय करेगा किसकी होगी सरकार, जानिए क्या है गणित! OBC Voters will prove Game Changer

Assembly Election 2023: ‘OBC वोटर्स जिसके साथ सत्ता उसके पास’ पिछड़ा वर्ग तय करेगा किसकी होगी सरकार, जानिए क्या है गणित
Modified Date: October 8, 2023 / 11:29 am IST
Published Date: October 8, 2023 11:24 am IST

रायपुर: OBC Voters will prove Game Changer देश में जातीय जनगणना पर बहस छिड़ी हुई है। कांग्रेस ओबीसी की राजनीतिक भागीदारी पर आवाज बुलंद कर रही है, तो बीजेपी महिला आरक्षण पर चुनावी माहौल बना रही है। यानी MP-CG समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी मैदान तैयार किया जा रहा है। उनके चुनावी एजेंडे में OBC वोटर्स पहली लिस्ट में है तो क्या OBC वोटर्स के सहारे पार लगेगी राजनीतिक दलों की नाव?

Read More: Khargone News: 30 फीट नीचे गिरी कार, हादसे में 2 युवक की मौत, 6 की हालत गंभीर

OBC Voters will prove Game Changer जब से बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है तब से MP-CG में राजनीति में इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों खुद को OBC वर्ग का हिमायती और सामने वाले को घोर विरोधी साबित करने में जुटा है। बात करें मध्यप्रदेश की तो बीजेपी नेता दिन रात यही कह रहे हैं कि जितना ओबीसी को नेतृत्व बीजेपी ने दिया है उतना कांग्रेस की सरकारों ने नहीं दिया है। मिसाल के तौर पर मोदी से लेकर शिवराज सिंह चौहान तक ओबीसी समाज से आने वाले नेता हैं।

 ⁠

Read More: Anganwadi Recruitment 2023: आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकती है महिलाएं

हालांकि मध्यप्रदेश कांग्रेस ओबीसी कैटेगरी को 27 फीसदी आरक्षण देने के मामले में माइलेज लेती रही है। अब बिहार का उदाहरण देकर कांग्रेस दावा कर रही है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना भी होगी। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी जातिगत जनगणना के बहाने ओबीसी वोटर्स का हमदर्द बनने की कोशिशें लगातार हो रही है। कांकेर में प्रियंका गांधी के जातिगत जनगणना कराने का वादा किया, तो अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताते हुए सवाल पूछा कि केंद्र सरकार जनगणना क्यों नहीं करा रही है।

Read More: Congress Leaders Call Recording Viral: ‘दिनेश जिसको चाहेगा उसे ही टिकट दिलाएगा…सिस्टम तो पैसों से बैठेगा’ टिकट के लिए कांग्रेस नेताओं की बातचीत का ऑडियो वायरल

बहरहाल छत्तीसगढ़ हो या फिर मध्यप्रदेश दोनों राज्यों में ओबीसी वोटर्स निर्णायक हैं। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसी वर्ग से आते हैं। अब जब चुनाव नजदीक है तो जातिगत जनगणना के बहाने खुद को इस वर्ग का सबसे बड़ा हिमायती बताने की होड़ लगी है। सबका प्रयास यही है कि जातीय आरक्षण को चुनावी मुद्दा बनाकर उस वोट बैंक को साधा जाए, जिसकी आबादी दोनों प्रदेशों में सबसे ज्यादा है यानी ओबीसी।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"