Khargone News: 30 फीट नीचे गिरी कार, हादसे में 2 युवक की मौत, 6 की हालत गंभीर
Khargone News: 30 फीट नीचे गिरी कार, हादसे में 2 युवक की मौत, 6 की हालत गंभीर
Car Fell Into Culvert
शशिकांत शर्मा, खरगोन:
Car Fell Into Culvert: खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के बड़वाह काटकूट मार्ग पर बीती रात को ग्राम बरझर के पास ओंकारेश्वर जा रहे इंदौर के युवाओं से भरी कार चोरल नदी की 30 फीट पुलिया के नीचे गिर गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकी 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।
30 फीट नीचे गिरी कार
बताया जा रहा है की सभी कार सवार इंदौर से पहुंचे थे और ओखला में ओखलेश्वर हनुमान के दर्शन के बाद महिंद्रा एक्सयूवी कार से ओंकारेश्वर जा रहे थे। इसी दौरान अंधेरे में उनका वाहन चोरल नदी की बिना रेलिंग की पुलिया से लगभग 30 फीट नीचे गिर गया। जिसके बाद जोरदार आवाज से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पलटी खाई हुई कार को ग्रामीणों ने सीधा कर कांच और दरवाजे तोड़कर फंसे करीब 6 लोगों को बाहर निकाला।
उपचार के बाद इंदौर किया रेफर
इसी दौरान उन्हीं के परिचित जो अन्य वाहनों से पीछे आ रहे थे। उनकी वाहनों की मदद से सभी घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सको ने इंदौर निवासी कुणाल नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं आकाश जाट की भी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जबकि शिवा श्रीकृष्णा कुशवाह,अमन गोकुल, लक्की राजेश, शुभम,संदीप और शुभम रामजी घायल हो गए। जिन्हें बड़वाह के शासकीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।
Car Fell Into Culvert: सूचना मिलते ही बड़वाह की नवागत एसडीओपी अर्चना रावत सहित बलवाड़ा और बड़वाह के टीआई भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। दोनों मृतक सहित सभी घायल भी इंदौर के निवासी है। इनके साथ दो अन्य गाड़ियां भी पीछे चल रही थी जिसमें कुल 20 लोग ओंकारेश्वर जा रहे थे। घटना के बाद बलवाड़ा पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

Facebook



