Khargone News: 30 फीट नीचे गिरी कार, हादसे में 2 युवक की मौत, 6 की हालत गंभीर

Khargone News: 30 फीट नीचे गिरी कार, हादसे में 2 युवक की मौत, 6 की हालत गंभीर

Khargone News: 30 फीट नीचे गिरी कार, हादसे में 2 युवक की मौत, 6 की हालत गंभीर

Car Fell Into Culvert

Modified Date: October 8, 2023 / 11:10 am IST
Published Date: October 8, 2023 10:49 am IST

शशिकांत शर्मा, खरगोन:

Car Fell Into Culvert: खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के बड़वाह काटकूट मार्ग पर बीती रात को ग्राम बरझर के पास ओंकारेश्वर जा रहे इंदौर के युवाओं से भरी कार चोरल नदी की 30 फीट पुलिया के नीचे गिर गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकी 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।

Read More: Dengue Patients Decreased: जिले में डेंगू मरीजों की संख्या घटी, पिछले 24 घंटों में मिले केवल 4 नए मरीज

 ⁠

30 फीट नीचे गिरी कार

बताया जा रहा है की सभी कार सवार इंदौर से पहुंचे थे और ओखला में ओखलेश्वर हनुमान के दर्शन के बाद महिंद्रा एक्सयूवी कार से ओंकारेश्वर जा रहे थे। इसी दौरान अंधेरे में उनका वाहन चोरल नदी की बिना रेलिंग की पुलिया से लगभग 30 फीट नीचे गिर गया। जिसके बाद जोरदार आवाज से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पलटी खाई हुई कार को ग्रामीणों ने सीधा कर कांच और दरवाजे तोड़कर फंसे करीब 6 लोगों को बाहर निकाला।

Read More: Maa Sharda Lok: महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा मां शारदा लोक, जिला घोषित होने के बाद सीएम का बड़ा ऐलान

उपचार के बाद इंदौर किया रेफर

इसी दौरान उन्हीं के परिचित जो अन्य वाहनों से पीछे आ रहे थे। उनकी वाहनों की मदद से सभी घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सको ने इंदौर निवासी कुणाल नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं आकाश जाट की भी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जबकि शिवा श्रीकृष्णा कुशवाह,अमन गोकुल, लक्की राजेश, शुभम,संदीप और शुभम रामजी घायल हो गए। जिन्हें बड़वाह के शासकीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।

Read More: Delhi News: एक्ट्रेस ने रिलायंस ज्वेल्स ‘स्वर्ण बंगा’ के लिए किया रैंप वॉक, बंगाल की विरासत और संस्कृति को किया प्रदर्शित

Car Fell Into Culvert: सूचना मिलते ही बड़वाह की नवागत एसडीओपी अर्चना रावत सहित बलवाड़ा और बड़वाह के टीआई भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। दोनों मृतक सहित सभी घायल भी इंदौर के निवासी है। इनके साथ दो अन्य गाड़ियां भी पीछे चल रही थी जिसमें कुल 20 लोग ओंकारेश्वर जा रहे थे। घटना के बाद बलवाड़ा पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में