दुमका में काँवरियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, चार घायल
दुमका में काँवरियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, चार घायल
दुमका (झारखण्ड), 11 जुलाई (भाषा) झारखंड के दुमका में एक स्कार्पियो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक काँवरिया की मौत हो गयी जबकि उसके परिवार के चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हँसडीहा थाना क्षेत्र में कुरमाहाट रेलवे स्टेशन के निकट दुमका-भागलपुर मार्ग पर एक स्कार्पियो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक ही परिवार के एक काँवरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा चार काँवरिये गम्भीर रूप से घायल हो गये। ये सभी सुप्रसिद्ध मन्दिर बासुकीनाथ में जलार्पण कर लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार मरने वाले का नाम राहुल शर्मा है जो गाड़ी चला रहा था। घायलों के नाम गोविन्द शर्मा, रितेश शर्मा, सरोज शर्मा और कामेश्वर शर्मा हैं। परिवार का एक सदस्य डब्ल्यू कुमार शर्मा सुरक्षित है। घायलों को इलाज के लिये सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिये एम्बुलेन्स से देवघर ले जाया गया। ये सभी काँवरिये बिहार के रोहतास जिले के तेलारी गाँव से आये थे।
हंसडीहा के थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया, ‘ गाड़ी के असन्तुलित होकर एक पेड़ में टकरा जाने से यह दुर्घटना हुई। एक काँवरिया के बयान के अनुसार थक जाने के कारण गाड़ी में सभी को नींद आ गयी थी।’
भाषा, सं, इन्दु राजकुमार

Facebook



