सोनिया गांधी के साथ विपक्षी नेताओं की बैठक जारी, इन 19 दलों के नेता शामिल, सपा से कोई नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं व विपक्ष शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रही हैं।

सोनिया गांधी के साथ विपक्षी नेताओं की बैठक जारी, इन 19 दलों के नेता शामिल, सपा से कोई नहीं

Opposition leaders' meeting with Sonia Gandhi

Modified Date: November 29, 2022 / 10:26 am IST
Published Date: August 20, 2021 6:44 pm IST

नईदिल्ली। Opposition leaders’ meeting with Sonia Gandhi : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं व विपक्ष शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रही हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में देश के राजनीतिक हालात व विपक्ष की भावी रणनीति पर चर्चा की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: काबुल से निकाले जाने से पहले एक नागरिक घायल: जर्मनी

Opposition leaders’ meeting with Sonia Gandhi : बैठक में डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत कई नेता शामिल हैं, वहीं सपा से कोई नहीं है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा नेता शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, माकपा नेता सीताराम येचुरी शामिल हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: लंदन की गर्मी को देखकर मुझे तैयार रहने के लिये कहा गया था, पर फिर बारिश आ गयी : अश्विन

कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस अहम बैठक में कुल 19 दलों के नेताओं के भाग लेने की सूचना है। ये दल हैं- कांग्रेस, टीएमसी, द्रमुक, एनसीपी, शिवसेना, झारखंड मुक्ति मोर्चा, माकपा, भाकपा, नेशनल कांफ्रेंस, राजद, एआईयूडीएफ, विदुथलाई चिरुथाईगल कताची, लोकतांत्रिक जनता दल, जेडीएस, आरएलडी, आरएसपी, केरल कांग्रेस एम, पीडीपी व आईयूएमएल।

पूर्व सीएम कमलनाथ और सोनिया गांधी की 1 घंटे तक बंद कमरे में हुई बैठक, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com