पूर्व सीएम कमलनाथ और सोनिया गांधी की 1 घंटे तक बंद कमरे में हुई बैठक, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
पूर्व सीएम कमलनाथ और सोनिया गांधी की 1 घंटे तक बंद कमरे में हुई बैठक! Meeting Between Kamalnath and Sonia Gandhi
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल शाम 4 बजे विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक बुलाई है, जिसमें विपक्ष के कई नेताओं के साथ ही पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड समेत कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। विपक्षी दलों में एकता बनाने और ज्वलंत मुद्दों पर साझा रणनीति बनाने को लेकर कमलनाथ और सोनिया गांधी की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है।
एक घंटे की मुलाकात में मध्यप्रदेश कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा भी हुई है।. खबर मिल रही है कि कमलनाथ ने सिर्फ उपचुनाव की तैयारियों को लेकर सोनिया गांधी को रिपोर्ट दी है। बल्कि साल 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा की है। मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस के पुनर्गठन को लेकर भी चर्चा का दावा किया जा रहा है।
Read More: सदन में ‘धक्कामुक्की’…सड़क पर धरना! सीएम बघेल बोले- ये छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान

Facebook



