BJP के लोग सुबह बोलते हैं जय श्री राम…शाम को लगाते हैं दो-दो पैक, वायरल वीडियो पर मंत्री कवासी लखमा ने कसा तंज
kawasi lakhma on bjp viral vedio: बता दें कि मंत्री कवासी लखमा बस्तर दौरे पर हैं, आज से 12 नवंबर तक वे बस्तर दौरे पर रहेंगे, दौरे को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बादल उत्सव में शामिल होंगे और वे दोरनापाल में विकास कार्यों की सौगात देंगे।
Reaction of Ministers of Chhattisgarh
kawasi lakhma on bjp viral vedio: रायपुर। BJP के वायरल वीडियो पर मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा तंज कसा है, उन्होंने कहा है कि BJP के लोग सुबह से जय श्री राम बोलते हैं और शाम को दो-दो पैक लगाते हैं। ये छिपी हुई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि BJP के लोग भगवान को भी नहीं छोड़ते तो जनता को कहा छोड़ेंगे।
बता दें कि मंत्री कवासी लखमा बस्तर दौरे पर हैं, आज से 12 नवंबर तक वे बस्तर दौरे पर रहेंगे, दौरे को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बादल उत्सव में शामिल होंगे और वे दोरनापाल में विकास कार्यों की सौगात देंगे।
read more: उपचुनाव में हार के लिए अब कौन सा नया बहाना बनाएगी सपा: मायावती
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे का शराब के नशे में हंगामा
आपको बता दें कि चुनावी साल में कांग्रेस भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है अब ताज़ा मामले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे के शराब के नशे में हंगामा मचाने को कांग्रेस में मुद्दा बना लिया है। कोरबा में कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने ननकीराम के बेटे व जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर को नेता मानने से इंकार करते कहा कि संदीप कंवर का आचरण कभी भी राजनैतिक व्यक्ति की न रही है न कभी बनेगी, वे अपने पिता की बदौलत चुनाव जीतते रहते है।
read more: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में धर्मसेना और रीफेल होंगे मैदानी अंपायर
kawasi lakhma on bjp viral vedio: उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता इसी तरह शराब पीकर सार्वजनिक स्थलों पर हंगामा और मारपीट करते रहते हैं। जनता इनको जान गई है मुंह में राम और बगल में छुरी रखते हैं, इनको आने वाले समय में नकार कर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश मे राम के सिद्धांत में चलने वाले महात्मा गांधी की पार्टी कांग्रेस को पूरे देश में स्थापित करेगी। हम अध्ययन कर शराबबंदी की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन भाजपा के नेता शराब के मामले में केवल दिखावा करते हैं।

Facebook



