BJP के लोग सुबह बोलते हैं जय श्री राम…शाम को लगाते हैं दो-दो पैक, वायरल वीडियो पर मंत्री कवासी लखमा ने कसा तंज

kawasi lakhma on bjp viral vedio: बता दें कि मंत्री कवासी लखमा बस्तर दौरे पर हैं, आज से 12 नवंबर तक वे बस्तर दौरे पर रहेंगे, दौरे को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बादल उत्सव में शामिल होंगे और वे दोरनापाल में विकास कार्यों की सौगात देंगे।

BJP के लोग सुबह बोलते हैं जय श्री राम…शाम को लगाते हैं दो-दो पैक, वायरल वीडियो पर मंत्री कवासी लखमा ने कसा तंज

Reaction of Ministers of Chhattisgarh

Modified Date: November 29, 2022 / 11:15 am IST
Published Date: November 7, 2022 4:35 pm IST

kawasi lakhma on bjp viral vedio: रायपुर। BJP के वायरल वीडियो पर मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा तंज कसा है, उन्होंने कहा है कि BJP के लोग सुबह से जय श्री राम बोलते हैं और शाम को दो-दो पैक लगाते हैं। ये छिपी हुई बात नहीं है। उन्होंने कहा​ कि BJP के लोग भगवान को भी नहीं छोड़ते तो जनता को कहा छोड़ेंगे।

बता दें कि मंत्री कवासी लखमा बस्तर दौरे पर हैं, आज से 12 नवंबर तक वे बस्तर दौरे पर रहेंगे, दौरे को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बादल उत्सव में शामिल होंगे और वे दोरनापाल में विकास कार्यों की सौगात देंगे।

read more: उपचुनाव में हार के लिए अब कौन सा नया बहाना बनाएगी सपा: मायावती

 ⁠

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे का शराब के नशे में हंगामा

आपको बता दें कि चुनावी साल में कांग्रेस भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है अब ताज़ा मामले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे के शराब के नशे में हंगामा मचाने को कांग्रेस में मुद्दा बना लिया है। कोरबा में कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने ननकीराम के बेटे व जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर को नेता मानने से इंकार करते कहा कि संदीप कंवर का आचरण कभी भी राजनैतिक व्यक्ति की न रही है न कभी बनेगी, वे अपने पिता की बदौलत चुनाव जीतते रहते है।

read more: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में धर्मसेना और रीफेल होंगे मैदानी अंपायर

kawasi lakhma on bjp viral vedio: उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता इसी तरह शराब पीकर सार्वजनिक स्थलों पर हंगामा और मारपीट करते रहते हैं। जनता इनको जान गई है मुंह में राम और बगल में छुरी रखते हैं, इनको आने वाले समय में नकार कर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश मे राम के सिद्धांत में चलने वाले महात्मा गांधी की पार्टी कांग्रेस को पूरे देश में स्थापित करेगी। हम अध्ययन कर शराबबंदी की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन भाजपा के नेता शराब के मामले में केवल दिखावा करते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com