Modi Ki Guarantee 2024: घोषणा पत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने बस्तर की नीलावती मौर्य को किया सम्मानित, जानिए क्यों मिला सम्मान
Modi Ki Guarantee 2024: घोषणा पत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने बस्तर की नीलावती मौर्य को किया सम्मानित, जानिए क्यों मिला सम्मान
रायपुर: Modi Ki Guarantee 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा में अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा ने रविवार को सुबह पार्टी मुख्यालय एक्सटेंशन में घोषणा पत्र जारी किया। भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र को संकल्प पत्र (BJP Manifesto) के नाम से जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य दिग्गज नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। इस घोषणा पत्र में भाजपा ने ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस रखा है।
Modi Ki Guarantee 2024: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने स्वागत भाषण में इस बार भाजपा के 400 से ज्यादा सीट जीतने की उम्मीद जताई। नड्डा ने समावेशी घोषणा पत्र की बात करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी की सरकार समाज के युवा, बुजुर्ग, महिलायें, छात्र-छात्रा, मजदूर, किसान, व्यापारी और सभी वर्गों के लिए बड़े फैसले की बात कही।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘जो हम कहते हैं वो हम करते हैं। ये बात भाजपा के लोग ही नहीं भारत के लोग भी ये बात मानने लगे हैं। हम जो कहते हैं वो हम करते हैं। BJP के जिस संकल्प पत्र को हम सामने रखने वाले हैं वो बहुत गहन शोध और सुझावों पर अमल करने के बाद हमने तैयार किया है। मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी है।’
वहीं, संकल्प पात्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली नीलावती मौर्य का सम्मान किया। नीलावती मौर्य को केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की ओर से चलाई जा रही महतारी वंदन योजना और नल जल योजना का लाभ हुआ है। नीलावती मौर्य का सम्मान सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया गया है।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



