PM मोदी और अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक संपन्न, वैक्सीनेशन की स्थिति और तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
PM मोदी और अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक संपन्न! PM Modi chairs a high-level meeting to review the COVID-19 related situation and vaccination in the country
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद लगभग सभी राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को भी खोल दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि सरकार वैक्सीनेशन अभियान को जोर दे रही है और रोजाना टीकाकरण की एक नए आंकड़े को छू रही है। इसी बीच संभावित तीसरी लहर और वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की है। इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों से वैक्सीनेश की स्थिति और संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34,973 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,74,954 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 3,90,646 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 260 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,42,009 हो गई। देश में अभी 3,90,646 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Facebook



