PM Modi Chhattisgarh Visit: देश के प्रधानमंत्री नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए, पीएम मोदी पीएम मोदी विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंचे। छत्तीसगढ़ में आज राज्योत्सव की धूम है। रजत जयंती के इस खास मौके पर रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ ‘दिल की बात’ साझा की और उत्सव को यादगार बनाया।
पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे और “दिल की बात” कार्यक्रम में बच्चों से बात की।
(PM Modi Chhattisgarh Visit, Image Source: CGDPR)
देश के प्रधानमंत्री नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होने वहां सत्य साईं हॉस्पिटल में हृदय रोग से ठीक हुए बच्चों से दिल की बात की।
(PM Modi Chhattisgarh Visit, Image Source: CGDPR)
पीएम मोदी जिन बच्चों से बात कर रहे हैं वो सभी जन्म से ही हृदय रोग से ग्रसित थे और सभी सत्य साईं असोटाल में इलाज के बाद ठीक हुए हैं।
(PM Modi Chhattisgarh Visit, Image Source: CGDPR)
पीएम मोदी से बात करते हुए बच्ची के चेहरे पर आयी मुस्कान, हृदय रोग से ग्रसित बच्ची सत्य साईं में इलाज के बाद ठीक हुई है।
(PM Modi Chhattisgarh Visit, Image Source: CGDPR)
पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत के दौरान अपने बचपन के किस्से भी बताए।
(PM Modi Chhattisgarh Visit, Image Source: CGDPR)
पीएम मोदी ने बच्चों से मिलकर उनको सर्टिफिकेट दिए।
(PM Modi Chhattisgarh Visit, Image Source: CGDPR)
बच्चों ने पीएम मोदी से कहा अपने दिल की बात।
(PM Modi Chhattisgarh Visit, Image Source: CGDPR)