World Cup 2023 Final 2023 : आज फिर शमी उड़ाएंगे गिल्लियां..! गांव में मुस्लिम समुदाय ने की शानदान प्रदर्शन और टीम की जीत की दुआएं, देखें वीडियो
Prayers for victory in Mohammed Shami's village: भारत के कोने-कोने में टीम इंडिया की जीत को लेकर हवन, पूजन, मन्नतें मांगी जा रही हैं।
Prayers for victory in Mohammed Shami's village
Prayers for victory in Mohammed Shami’s village : अहमदाबाद। आज का दिन ऐतिहासिक है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। 2003 के बाद अब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फानइल में भिड़ेंगी। पूरे देश में जगह जगह पर टीम इंडिया की जीत को लेकर पूजन पाठ और हवन किया जा रहा है। यहां तक की मस्जिद, चर्च, मंदिर और गुरूद्वारे में भारत की जीत के लिए मन्नतें मांगी जा रही है। कंगारूओं से मुकाबले के लिए टीम इंडिया की सेना पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं ये फाइनल का महामुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्टेडियम में लाइव मैच देखेंगे।
शमी के गांव में लोगों ने मांगी जीत की दुआ
Prayers for victory in Mohammed Shami’s village : भारत के कोने-कोने में टीम इंडिया की जीत को लेकर हवन, पूजन, मन्नतें मांगी जा रही हैं। वाराणसी में गंगा आरती से लेकर उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में भारत की जीत का अशीर्वाद मांगा जा रहा है। तो वहीं मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा में भी मुस्लिम समुदाय द्वारा शमी के प्रदर्शन और टीम इंडिया की जीत की दुआएं मांगी जा रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Prayers being offered in Indian pacer Mohammed Shami’s village in Amroha for team India’s victory in the ICC World Cup final match against Australia. pic.twitter.com/aMy8CwbQdQ
— ANI (@ANI) November 19, 2023
बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका के रख दिया है। न्यूलीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर कीवियों के महकमें में तहलका मचा दिया था। आज पूरी दुनिया में मोहम्मद शमी की प्रशंसा हो रही है। इतना ही नहीं पूरी टीम इंंडिया को नेता अभिनेता बधाई दे रहे हैं और भगवान से भारत की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं।

Facebook



