Lok Sabha Election Result 2024: परिणाम से पहले ही सजकर तैयार हुआ बीजेपी कार्यालय, यहां देखें ये शानदार वीडियो…
Victory celebrations are going on in the BJP office: BJP दफ्तर में चल रहीं जश्न की तैयारियां, फूल मालाओं से सजाया जा रहा, देखें वीडियो...
Victory celebrations are going on in the BJP office
Victory celebrations: भोपाल। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। सात चरणों के डाले गए वोटों की आज गिनती की जाएगी। राजनीतिक पार्टी में जबरदस्त रुझान देखने को मिलेगा। आज दांव पर लगे उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। बता दें कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट गिनने से शुरुआत होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे।
वहीं आज 7 चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन काबिज होगा? एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन, हालांकि एग्जिट पोल्स ने एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी का अनुमान जताया है।
Victory celebrations: बता दें कि नतीजों से पहले बीजेपी कार्यालय में जश्न की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यालय में रेड कार्पेट बिछाया गया है। इतना ही नहीं बीजेपी कार्यालय को फूल मालाओं से भी सजाया जा रहा है। LED स्क्रीन लगाकर मंच भी तैयार किया गया है। बता दें कि आज के दिन को बहुत अहम माना जा रहा है।

Facebook



