Priyanka Gandhi Video: संबोधन के दौरान फिसली प्रियंका की जुबान, आयरन लेडी इंदिरा गांधी को कह गईं ‘महापुरुष…’
Indira Gandhi 'Mahapurush' संबोधन के दौरान फिसली प्रियंका की जुबान, आयरन लेडी इंदिरा गांधी को कह गईं महापुरुष...
Indira Gandhi 'Mahapurush'
भोपाल। कांग्रेस की राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी कल धार जिले के मोहनखेड़ा दौरे पर थीं। इस दौरान उन्होंने सभा में संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया की अब उस पर राजनीतिक गलियारों में हलचल होने लगी है।
‘मेरी दादी इंदिरा गाँधी एक महापुरुष थीं।’
-राहुल गाँधी की बहन श्रीमती प्रियंका वाड्रा pic.twitter.com/G86CqV3ySo— BJYM (@BJYM) October 5, 2023
Read More: Priyanka Gandhi In Chhattisgarh Live Update : आज कांकेर में हुंकार भरेगी प्रियंका, पंचायती राज महासम्मेलन में होंगी शामिल
दरअसल, सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी अपनी दादी स्व. इंदिरा गांधी का जिक्र कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा-‘मेरी दादी इंदिरा गांधी भी महापुरुष थीं। कुछ ही सेकंड में गलती का एहसास होते हुए उन्होंने कहा- नहीं वो पुरुष नहीं थीं, एक बहुत बड़ी हस्ती थीं’। उनके इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर भाजपा ने भी तंज कसा है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



