Rajasthan Election 2023: भाजपा में बड़ी फूट, नहीं मान रहे विरोधी, पदाधिकारियों ने इस्तीफा सौंप जमकर काटा बवाल

Rajsamand Election 2023 राजसमंद में बीजेपी के 3 प्रत्याशियों का विरोध, कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर मचाया बवाल

Rajasthan Election 2023: भाजपा में बड़ी फूट, नहीं मान रहे विरोधी, पदाधिकारियों ने इस्तीफा सौंप जमकर काटा बवाल

Rajsamand Election 2023

Modified Date: October 23, 2023 / 11:03 am IST
Published Date: October 23, 2023 11:03 am IST

Rajsamand Election 2023: राजसमंद। राजस्थान विधानसभा चुनाव को एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। इससे पहले पार्टियां अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहीं है। ज्यादातक सीटों पर घोषित कर चुके उम्मीदवारों को लेकर कई जगहों पर विरोध के सुर भी उठने लगे है। प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दलों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन राजसमंद में बड़ा मामला सामने आया है।

Rajsamand Election 2023: यहां राजसमंद जिले की चार में से तीन सीटों पर घोषित प्रत्याशियों के विरोध में कार्यकर्ता उग्र हो गए। उन्होंने अपने पार्टी कार्यालय पर ही तोड़फोड़ और पथराव कर दिया। हालात यहां तक बिगड़ गए की पुलिस थाने और पुलिस लाइन से जाब्ता बुलाना पड़ गया। बड़ी संख्या में स्थानीय पदाधिकारी ने अध्यक्ष को इस्तीफा तक सौंप दिया।

Rajsamand Election 2023: दरअसल बीजेपी की तरफ से शनिवार को 83 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी। इसमें राजसमंद से भी तीन प्रत्याशियों के नाम थे। जिसके अगले ही दिन बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी राजसमंद जिले के बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे। और नारेबाजी करते हुए इस्तीफे सौंप दिए। यही नहीं कार्यालय में पड़े फर्नीचर को आग लगा दी और पार्टी कार्यालय के खिड़कियों पर पथराव किया।

 ⁠

Rajsamand Election 2023: स्थिति बिगड़ती देख जिला अध्यक्ष ने कांकरोली थाने से पुलिस बुलाई लेकिन कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए रोक दिया कि घर का मामला अंदर पुलिस नहीं आएगी। अब उच्च पदाधिकारी इस मसले को बैठकर सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Sheopur News: बाल-बाल बचे श्रद्धालु, दुर्गा पंडाल में अचानक लगी आग, भागकर बचाई अपनी जान

ये भी पढ़ें- Indore Crime News: ड्रग्स इन बुर्का! तस्करी करती महिला को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...