CG Liquor Scam
Chhattisgarh SIR रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासत गरमाई हुई है। सरकार इसे अच्छा कदम बता रही है, जबकि विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। कांग्रेस ने इसके अवलोकन के लिए टीमें बनाई हैं। रायपुर में भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ वार्ड में घूमने पर BLO को धमका दिया। इसे लेकर कांग्रेस के छाया पार्षद बंसी कन्नौजे ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
Chhattisgarh SIR दरअसल, कांग्रेस के प्रतिनिधि BLO के साथ वार्ड में के साथ घूम रहे थे। महिला BLO ने आरोप लगाते हुए बताया की इस बात पर नाराज़ होकर भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने उन्हें फटकार लगाई और पूछा आप कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ क्यों घूम रही हैं? भाजपा के साथ क्यों नहीं?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्षद ने उन्हें ऑफिस बुलाकर कहा “तुम्हें तमीज़ नहीं है? मैं तुम्हारी शिकायत विधायक से करूँगा।”
Chhattisgarh SIR इस मामले में भाजपा पार्षद ने महिला अधिकारी की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है। वहीं कांग्रेस के छाया पार्षद बंसी कन्नौजे ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और FIR की मांग की है। साथ ही कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशिल आनंद शुक्ल ने कहा कि इस घटना से भाजपा की मानसिकता साफ़ दिखती है , जो डरा धमकाकर अपने फैसले मानवती है। उन्होंने कहा इस मामले की कार्यवाई होनी चाहिए।