Raipur Suicide News: कर्ज फिर लील गई एक जिंदगी.. शख्स ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में किये बड़े खुलासे..
3 People Committed Suicide
रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर से आत्महत्या का नया मामला सामने आया हैं। वही इस प्रकरण में भी ख़ुदकुशी के पीछे कर्ज के दबाव को वजह बताया जा रहा हैं। मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ रायपुर के तेलीबांधा गली नंबर 07 में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी हैं। मृतक का नाम नीरज कामरानी हैं। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं जिसमे नीरज ने कर्जदारो द्वारा तंग करने की बात का जिक्र किया हैं। उसने उनके नाम भी लिखे है। पुलिस ने सुसाइडल नोट को जब्त कर लिया हैं और जाँच शुरू कर दी हैं।

Facebook



