Rakhi Hindi wishes 2022 : Brother- sister quotes, greetings, images, sms in hindi
Best Wishes Quotes for Raksha-Bandhan : Raksha-Bandhan 2022 : हल्दी है तो चन्दन है, राखी है तो रिश्तों का बन्धन है....
Sister here have not tie Rakhi
Rakhi Hindi wishes 2022 : रक्षा-बंधन का त्यौहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्यार को समर्पित होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में अपने प्यार और समर्पण की पहचान एक धागे के रूप में बांधती है। इसके साथ ही बहन अपने भाई की कुशलता और तरक्की की कामना करती है। शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार राखी का त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में पूर्णिमा तिथि 11 को पूरा दिन है इसलिए राखी का त्योहार भी 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
Rakhi wishes for brother 2022
01 – अगर एक बहन के पास एक भाई है तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
02 – अगर एक बहन के पास एक भाई है
तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
03 – बहन वो होती है जो माँ और दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है!
04 – याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार
05 – “हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है ,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है ,
दोस्त ! ये आपका कमाल नहीं ,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है।”
06 – ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
07 – “बहन चाहे दूर भी हो तोह भी कोई गम नहीं होता,
उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।”
Rakhi quotes in Hindi
08 – खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
09 – सजाई थी कलाई पर मधुर वो स्नेह की राखी
घड़ी वो प्यार की देखो मुझे पल पल रुलाती है
10 – रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में है कितना प्यार।
11 – अपनी दुआओं में वो जिक्र करता है,
वो भाई जो खुद से पहले बहन की फ़िक्र करता है।
12 – खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…
13 – अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Rakhi sms in Hindi
14 – “रिश्ता ये दिल का आपकी कलाई पे बाँधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है!
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया”
15 – राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो ,पहले रुपये हज़ार दो
16 – बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार
17 – आपकी चर्चा है हर गली में,
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है,
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है…
18 – “रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखा”
19 – बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
20 – लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Rakhi images 2022
- happy raksha bandhan yellow wishes card design

Facebook



