Ration card issue echoed in Chhattisgarh Assembly || छग विधानसभा का बजट सत्र 2025

CG Vidhansabha News Live: बिना आवदेन APL राशन कार्ड को बना दिया BPL?.. विधानसभा में गूंजा मामला तो मंत्री ने दिए जाँच के निर्देश, इस जिले की है शिकायत

कई स्थानों में राशन कार्डों को एपीएल से बीपीएल में बदले जाने की जानकारी सामने आ रही है। इतना ही नहीं, अफसरों की मिलीभगत से सक्षम लोगों का भी बीपीएल कार्ड बनाए जाने की जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में अब जांच के बाद पता चला पाएगा कि आखिर कैसे कार्डों को बदला जा रहा है और कौन इसके लिए जिम्मेदार हैं।

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2025 / 06:58 PM IST
,
Published Date: March 4, 2025 6:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में एपीएल को बीपीएल में बदलने का मुद्दा, सरकार ने दिए जांच के आदेश
  • विधायक सुशांत शुक्ला का बड़ा दावा, 57 सक्षम लोगों के बीपीएल कार्ड जारी होने की जानकारी
  • राशन कार्ड हेरफेर पर बवाल, मंत्री दयालदास बघेल ने जांच और कार्रवाई का दिया आश्वासन

Ration card issue echoed in Chhattisgarh Assembly : रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में एपीएल राशन कार्ड के बीपीएल में बदले जाने का मु्द्दा गूंजा। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने यह मसला उठाया। विषय की गंभीरता को देखते हुए मंत्री दयालदास बघेल को जांच और कार्रवाई की घोषणा करनी पड़ी।

Read More: Govt Employees DA Hike News: 55 या 56 फ़ीसदी हो जाएगा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता!.. सरकार दे सकती है होली पर बड़ा तोहफा

क्या बिना आवेदन बदला कार्ड?

गौरतलब हैं कि, प्रदेश के कई स्थानों में एपीएल राशनकार्डों के बीपीएल में परिवर्तित होने का मामला सामने आया है। इसकी गूंज छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी सुनाई दी। बेलतरा के भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने यह मसला उठाया। उन्होंने पूछा कि वर्ष 2022 से जनवरी 2025 तक कितने एपीएल राशनकार्डों को बीपीएल कार्ड में बदला गया है। सुशांत शुक्ला ने अफसरों की जवाबदेही के संबंध में भी जानकारी चाही, लेकिन मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि बेलतरा में एक भी राशन कार्ड को एपीएल से बीपीएल में नहीं बदला गया है।

जांजगीर में सामने आया मामला

Ration card issue echoed in Chhattisgarh Assembly : दरअसल ऐसा ही एक मामला जांजगीर चांपा और सक्ती विधानसभा के संबंध में भी सामने आया है। विधानसभा में एक अन्य प्रश्न में जांजगीर और सक्ती विधानसभा के संबंध में जानकारी मांगी गई। मंत्री दयालदास बघेल ने कार्डों को कन्वर्ट नहीं किए जाने की बात कही। लेकिन इस पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि उनके पास 57 ऐसे कार्ड धारकों की जानकारी है, जो सक्षम हैं और आवेदन भी नहीं किया है। इसके बावजूद उनके कार्ड को एपीएल से बीपीएल में बदल दिया गया। यह जानकारी सामने आने के बाद मंत्री दयालदास बघेल ने सदन में मामले की जांच कराने की घोषणा की।

Read Also: Kanan Pendari Bilaspur News: कानन पेंडारी में नहीं सुनाई देगी ‘भीम’ की दहाड़.. बीमार शेर ने तोड़ा दम, अफसरों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार

प्रदेश के कई स्थानों में राशन कार्डों को एपीएल से बीपीएल में बदले जाने की जानकारी सामने आ रही है। इतना ही नहीं, अफसरों की मिलीभगत से सक्षम लोगों का भी बीपीएल कार्ड बनाए जाने की जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में अब जांच के बाद पता चला पाएगा कि आखिर कैसे कार्डों को बदला जा रहा है और कौन इसके लिए जिम्मेदार हैं।

1. एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड में क्या अंतर होता है?

APL (Above Poverty Line) राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं, जबकि BPL (Below Poverty Line) राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे होते हैं और उन्हें सरकार की ओर से विशेष सब्सिडी मिलती है।

2. एपीएल राशन कार्ड को बीपीएल में बदलने का क्या लाभ होता है?

बीपीएल राशन कार्ड धारकों को खाद्य सामग्री पर अधिक सब्सिडी मिलती है, जिससे वे सस्ता अनाज, गैस कनेक्शन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

3. छत्तीसगढ़ विधानसभा में यह मुद्दा क्यों उठा?

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाया कि कई ऐसे सक्षम लोग, जिन्होंने आवेदन भी नहीं किया था, उनके एपीएल राशन कार्ड को बीपीएल में बदल दिया गया। इससे जरूरतमंदों के अधिकारों का हनन हो सकता है।

4. सरकार इस मामले की जांच कैसे करेगी?

कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने सदन में घोषणा की कि इस मामले की जांच की जाएगी और यदि किसी अधिकारी की गलती या मिलीभगत पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

5. यदि किसी का राशन कार्ड गलत तरीके से बदला गया है तो वे क्या कर सकते हैं?

अगर किसी को लगता है कि उनका राशन कार्ड गलत तरीके से बीपीएल में बदला गया है या उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा, तो वे संबंधित खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं या जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
 
Advertisement