Kanan Pendari Bilaspur News: कानन पेंडारी में नहीं सुनाई देगी ‘भीम’ की दहाड़.. बीमार शेर ने तोड़ा दम, अफसरों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार

शेर भीम पिछले महीने के 17 फरवरी से बीमार था। वह किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रह था। विशेषज्ञ चिकित्सको की मौजूदगी में उसका इलाज जारी था।

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 05:42 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 05:43 PM IST

Death of Kanan Pendari's lion Bheem || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कानन पेंडारी के शेर भीम का निधन, किडनी बीमारी के कारण नहीं बच सकी जान
  • शेर भीम की दहाड़ हुई हमेशा के लिए शांत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
  • हरियाणा से लाया गया शेर भीम कानन पेंडारी में दो साल बाद दुनिया छोड़ गया

Death of Kanan Pendari’s lion Bheem: बिलासपुर: कानन पेंडारी की शान कहे जाने वाले शेर भीम की दहाड़ अब सुनाई नहीं देगी। इलाज के बीच बीमार शेर ने दम तोड़ दिया है। पंचनामें के बाद वन्य अफसरों की मौजूदगी में शेर ‘भीम का अंतिम संस्कार किया गया।

Read More: Wedding Fight Viral Video: शादी समारोह में जमकर चले लात-घूंसे, इतनी सी बात को लेकर हुआ था विवाद, अब वायरल हो रहा वीडियो

Death of Kanan Pendari’s lion Bheem: गौरतलब है कि, शेर भीम पिछले महीने के 17 फरवरी से बीमार था। वह किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रह था। विशेषज्ञ चिकित्सको की मौजूदगी में उसका इलाज जारी था। लेकिन भीम को स्वस्थ्य नहीं किया जा सका और उसकी मौत हो गई। बता दें कि, सन 2022 में हरियाणा जू से कानन पेंडारी लाया गया था।

1. शेर भीम की मौत का कारण क्या था?

शेर भीम की मौत किडनी संबंधी समस्याओं के कारण हुई। वह 17 फरवरी से बीमार था और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

2. शेर भीम कानन पेंडारी जू में कब आया था?

शेर भीम को साल 2022 में हरियाणा जू से कानन पेंडारी जू, बिलासपुर लाया गया था।

3. शेर भीम का अंतिम संस्कार कैसे किया गया?

वन्यजीव अधिकारियों की मौजूदगी में शेर भीम का पंचनामा किया गया और वन विभाग के नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया।